इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि भारत के मजबूत बुल मार्केट में करेक्शन की कई वजहें हैं। यह नोट फर्म के एमडी रिद्धम देसाई और उनकी टीम ने लिखा है। हालांकि, मॉर्गन स्टैनली ने फिर से यह भी कहा है कि करेक्शन का मतलब बुल मार्केट का अंत नहीं है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, भारत के मौजूदा बुल मार्केट ने अभी आधे स्तर को ही पार किया है।