International Gemmological Institute India Stock Price: हाल ही में लिस्ट हुई इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) इंडिया के शेयरों में 26 दिसंबर को 10% की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया। फर्म ने 15.8 करोड़ डॉलर में दो कंपनियों को खरीदा है। 24 दिसंबर को कंपनी ने कहा कि उसने दो कंपनियों IGI नीदरलैंड B.V. और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट BV की खरीद की है। ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू लगभग 15.8 करोड़ डॉलर है। इस अधिग्रहण से दोनों कंपनियां IGI इंडिया के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनियां बन गई हैं।