Mobikwik में बिकी 2.4% हिस्सेदारी, शेयर 5% उछला; IPO निवेशकों को अब तक 130% रिटर्न

One Mobikwik Systems Share Price: ट्रांजेक्शन 635 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ और डील की कुल वैल्यू 118 करोड़ रुपये रही। मोबिक्विक का IPO ओवरऑल 125.69 गुना भरा था। वित्त वर्ष 2024 के लिए फर्म ने 875 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
शेयर बाजार में Mobikwik की लिस्टिंग 18 दिसंबर को हुई थी।

Mobikwik Stock Price: डिजिटल पेमेंट्स फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में 26 दिसंबर को इंट्राडे में 14 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और कीमत बीएसई पर 698.30 रुपये के हाई तक चली गई। यह शेयर का अब तक का ​रिकॉर्ड हाई है। बाद में तेजी 5 प्रतिशत पर सिमट गई। एक ब्लॉक डील में कंपनी के 18.6 लाख शेयर या 2.4 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री हुई है। ट्रांजेक्शन 635 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ और डील की कुल वैल्यू 118 करोड़ रुपये रही। बायर और सेलर की डिटेल अभी पता नहीं चली हैं।

कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 638.55 रुपये पर सेटल हुआ। मोबिक्विक का मार्केट कैप 4900 करोड़ रुपये है। कंपनी की लिस्टिंग 18 दिसंबर को NSE पर IPO प्राइस 279 रुपये से लगभग 58 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 440 रुपये पर और BSE पर 58.51 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 442.25 रुपये पर हुई थी। कारोबार बंद होने पर शेयर लिस्टिंग प्राइस से 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपर सर्किट हिट करते हुए NSE पर 528 रुपये और BSE पर 530.30 रुपये पर बंद हुआ था।

IPO प्राइस से 130 प्रतिशत ऊपर Mobikwik


बीएसई पर लिस्टिंग डे के क्लोजिंग प्राइस से अब तक शेयर 20 प्रतिशत चढ़ चुका है। वहीं IPO प्राइस से अब तक शेयर ने 130 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 18 दिसंबर से अब तक के कारोबारी सेशंस में शेयर में केवल 20 दिसंबर को गिरावट देखी गई।

Panacea Biotec का शेयर 5% चढ़ा, लगा अपर सर्किट; UNICEF से एक कॉन्ट्रैक्ट ने बढ़ाई खरीद

IPO को मिला था शानदार रिस्पॉन्स

मोबिक्विक का IPO ओवरऑल 125.69 गुना भरा था। IPO का साइज 572 करोड़ रुपये था और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 125.82 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 114.7 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 141.78 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Mobikwik की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2024 के लिए फर्म ने 875 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। एक साल पहले रेवेन्यू 539.46 करोड़ रुपये था। शुद्ध लाभ 14.08 करोड़ रुपये रहा, ज​बकि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 83.81 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में मोबिक्विक ने 6.62 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे के साथ 342.27 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 26, 2024 11:25 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।