Mobikwik Stock Price: डिजिटल पेमेंट्स फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में 26 दिसंबर को इंट्राडे में 14 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और कीमत बीएसई पर 698.30 रुपये के हाई तक चली गई। यह शेयर का अब तक का रिकॉर्ड हाई है। बाद में तेजी 5 प्रतिशत पर सिमट गई। एक ब्लॉक डील में कंपनी के 18.6 लाख शेयर या 2.4 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री हुई है। ट्रांजेक्शन 635 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुआ और डील की कुल वैल्यू 118 करोड़ रुपये रही। बायर और सेलर की डिटेल अभी पता नहीं चली हैं।
कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 638.55 रुपये पर सेटल हुआ। मोबिक्विक का मार्केट कैप 4900 करोड़ रुपये है। कंपनी की लिस्टिंग 18 दिसंबर को NSE पर IPO प्राइस 279 रुपये से लगभग 58 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 440 रुपये पर और BSE पर 58.51 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 442.25 रुपये पर हुई थी। कारोबार बंद होने पर शेयर लिस्टिंग प्राइस से 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपर सर्किट हिट करते हुए NSE पर 528 रुपये और BSE पर 530.30 रुपये पर बंद हुआ था।
IPO प्राइस से 130 प्रतिशत ऊपर Mobikwik
बीएसई पर लिस्टिंग डे के क्लोजिंग प्राइस से अब तक शेयर 20 प्रतिशत चढ़ चुका है। वहीं IPO प्राइस से अब तक शेयर ने 130 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 18 दिसंबर से अब तक के कारोबारी सेशंस में शेयर में केवल 20 दिसंबर को गिरावट देखी गई।
IPO को मिला था शानदार रिस्पॉन्स
मोबिक्विक का IPO ओवरऑल 125.69 गुना भरा था। IPO का साइज 572 करोड़ रुपये था और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 125.82 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 114.7 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 141.78 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Mobikwik की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2024 के लिए फर्म ने 875 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। एक साल पहले रेवेन्यू 539.46 करोड़ रुपये था। शुद्ध लाभ 14.08 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 83.81 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में मोबिक्विक ने 6.62 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे के साथ 342.27 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।