बाजार की आगे की दशा-दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी -आवाज के अनुज सिंघल ने इस बाजार में पैसा बनाने के लिए कुछ नहीं करना है। ये खरीदकर बैठ जाने वाली मार्केट है। अगर लॉजिकल SL लगाकर कैरी करोगे, तो कुछ करनी की जरूरत नहीं है। ना ब्रोकरेज, ना STT, ना स्टैंप ड्यूटी और ना ही हाई ब्लड प्रैशर। सिर्फ अपने अकाउंट में रोज MTM गेन्स को बढ़ा होता हुआ देखें। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि आवाज़ के दर्शक 23,100, 24,200 और 25,300 से लॉन्ग हैं। किसी भी एंट्री प्वाइंट पर अगर आपने लिया तो SL नहीं लगा। कल की भी बात हुई- फ्लैट ओपनिंग खरीदारी का मौका होगी।
