Get App

लॉर्जकैप शेयरों में करें निवेश, निफ्टी में जल्द हासिल हो सकता है 27,272 का टारगेट: अनुज सिंघल

अनुज सिंघल का कहना है ये वाली तेजी लार्ज कैप शेयरों की है। लार्ज कैप ने काफी वक्त से अंडरपरफॉर्म किया है। इस महीने निफ्टी 4% चढ़ा, मिडकैप सिर्फ 2% ऊपर है। इस साल मिडकैप 31% उछला है जबकि निफ्टी सिर्फ 20% ऊपर रहा। इस महीने की जोरदार तेजी के बावजूद निफ्टी में उतनी तेजी नहीं आई। लार्ज कैप में अभी भी वैल्युएशन कहीं बेहतर

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2024 पर 8:57 AM
लॉर्जकैप शेयरों में करें निवेश, निफ्टी में जल्द हासिल हो सकता है 27,272 का टारगेट: अनुज सिंघल
निफ्टी बैंक हमारे दिन के लक्ष्य 54,500 से बस थोड़ा पीछे है। 54,500 के ऊपर 55,000 और फिर 55,500 के लक्ष्य दिखेगे।

बाजार की आगे की दशा-दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी -आवाज के अनुज सिंघल ने इस बाजार में पैसा बनाने के लिए कुछ नहीं करना है। ये खरीदकर बैठ जाने वाली मार्केट है। अगर लॉजिकल SL लगाकर कैरी करोगे, तो कुछ करनी की जरूरत नहीं है। ना ब्रोकरेज, ना STT, ना स्टैंप ड्यूटी और ना ही हाई ब्लड प्रैशर। सिर्फ अपने अकाउंट में रोज MTM गेन्स को बढ़ा होता हुआ देखें। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि आवाज़ के दर्शक 23,100, 24,200 और 25,300 से लॉन्ग हैं। किसी भी एंट्री प्वाइंट पर अगर आपने लिया तो SL नहीं लगा। कल की भी बात हुई- फ्लैट ओपनिंग खरीदारी का मौका होगी।

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि कल की एंट्री पर 200 अंकों का रिस्क और 1000 अंकों का रिवॉर्ड था। आज एंट्री पर 400 अंकों का रिस्क और 800 अंकों का रिवॉर्ड। अब ये बाजार लॉर्जकैप के नाम हो रहा है। लार्जकैप में बने रहें और मिडकैप में मुनाफावसूली करें। मिडकैप से मुनाफावसूली करें और पैसा लार्जकैप में डालें। 27,272 का लक्ष्य भी अब बहुत बड़ा नहीं लग रहा है।

बाजार: क्यो है ये ताबड़तोड़ तेजी?

अनुज सिंघल का कहना है ये वाली तेजी लार्ज कैप शेयरों की है। लार्ज कैप ने काफी वक्त से अंडरपरफॉर्म किया है। इस महीने निफ्टी 4% चढ़ा, मिडकैप सिर्फ 2% ऊपर है। इस साल मिडकैप 31% उछला है जबकि निफ्टी सिर्फ 20% ऊपर रहा। इस महीने की जोरदार तेजी के बावजूद निफ्टी में उतनी तेजी नहीं आई। लार्ज कैप में अभी भी वैल्युएशन कहीं बेहतर हैं। रिटेल की रिकॉर्ड खरीदारी अभी तक मिडकैप और स्मॉल कैप में आई। म्युचुअल फंड और HINs धीरे-धीरे लार्ज कैप में खरीदारी बढ़ा रहे हैं। साल के अंत तक पहुंचते-पहुंचते निफ्टी में तेजी और बढ़ सकती है। एकमात्र स्ट्रैटेजी लॉन्ग रहें और हर 500 प्वाइंट की तेजी पर ट्रेलिंग स्टॉपलॉस बढ़ाते रहें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें