यस बैंक का स्टॉक पिछले कुछ समय से अंडर-परफॉर्मर रहा है। पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 8 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है, जबकि इस दौरान निफ्टी में 2.6 पर्सेंट की गिरावट रही है। हालांकि, बैंक द्वारा अपनी स्ट्रेस्ड एसेट्स का बड़ा हिस्सा एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी को ट्रांसफर किए जाने और प्रमोटर SBI द्वारा स्टेक सेल की चर्चा गरम होने के बाद कंपनी के वित्तीय नतीजों में सुधार दिखा है। हालांकि, बैंक के रिटर्न ऑन एसेट्स के कमजोर आंकड़ों को देखते हुए हमें लगता है कि कंपनी की वैल्यूएशन सही नहीं है और निवेशकों को इससे ऊपर की डील के लिए धैर्यपूर्वक इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी का करेंट मार्केट कैपिटल 68,468 करोड़ रुपये और मार्केट प्राइस 21.84 रुपये है।
