IPO Market : इस वक्त बाजार में Aegis Vopac और होटल लीला का IPO खुला है। दोनों का ये दूसरा दिन है और कल ये बंद होंगे। हालांकि दूसरे दिन अभी तक इनको बेहद फीका रिस्प़ॉन्स मिला है। Aegis Vopac महज 6 फीसदी भरा है जबकि होटल लीला 7 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। इनको रिटेल, QIP, HNI तीनों कैटेगरी में सुस्त रिस्पॉन्स मिला है। Aegis Vopac को मिले रिस्पॉन्स की बात करें तो इसका QIP हिस्सा 0.39 फीसदी भरा है। जबकि NHI हिस्सा सिर्फ 0.04 फीसदी भरा है। वहीं, रिटेल हिस्सा 0.26 फीसदी ही भरा है। यह आईपीओ कुल 0.27 फीसदी ही भरा है। Aegis Vopac का IPO 26-28 मई के बीच खुला था। इसकी साइज 2800 करोड़ रुपए है। जबकि प्राइस बैंड 223- 235 रुपए है।
Aegis Vopac के साथ सबसे बड़ा जोखिम यही है कि सिर्फ10 ग्राहकों से ही कंपनी की 45 फीसदी आय होती है। 1 भी ग्राहक जाने से आय पर बड़ा असर पड़ेगा। कंपनी का 90 फीसदी कारोबार पश्चिम कोस्ट पर होता है। लिस्टेड कंपनियों के मुकाबले वैल्युएशन भी महंगा है। केवल LPG सेगमेंट में फोकस कंपनी के लिए बड़ा रिस्क है।
होटल लीला को सुस्त रिस्पॉन्स
होटल लीला को भी सुस्त रिस्पॉन्स मिला है। इसका QIP हिस्सा 0.03 फीसदी बढ़ा है। वहीं, NHI हिस्सा 0.05 फीसदी भरा है। रिटेल हिस्सा 0.27 फीसदी भरा है। यह आईपीओ कुल 0.08 फीसदी भरा है।
लीला होटल IPO क्या है डर?
लीला होटल के IPO के वैल्युएशन काफी महंगे हैं। वैल्युएशन में निवेशकों के लिए कुछ नहीं छोड़ा गया है। सभी पैमाने पर इंडियन होटल्स इससे ज्यादा बेहतर है। होटल लीला के IPO पर नजर डालें तो यह IPO 26-28 मई तक खुला था। इसकी साइज 3500 करोड़ रुपए और प्राइस बैंड `413- 435 रुपए है।
2024 में आए IPO का कैसा है हाल ?
2024 में आए Hyundai, Swiggy और Ola जैसे बड़े IPO ने निवेशकों को निराश किया है> Hyundai, Swiggy और Ola से निवेशक परेशान हैं। 2024 में आए कई IPOs ने निराश किया है। कई IPOs इश्यू और लिस्टिंग प्राइस से नीचे हैं। महंगे वैल्युएशन और लॉक-इन खत्म होने से दबाव बना है। कारोबार में धीमापन से भी नई लिस्टिंग पर दबाव बना है। वित्त वर्ष 2026 के दूसरी छमाही में भी कई बड़े IPO पाइपलाइन में हैं। IPO को लेकर अब निवेशक काफी सतर्क हो गए हैं।
2024 के IPO: नाम बड़े और दर्शन छोटे
2024 के IPOs के प्रदर्शन की बात करें तो कैपिटल स्मॉल फाइनेंस अपने इश्यू प्राइस से 37 फीसदी और लिस्टिंग प्राइस से 32 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। कैरारो इंडिया अपने इश्यू प्राइस से 36 फीसदी और लिस्टिंग प्राइस से 31 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। ओला इलेक्ट्रिक इश्यू प्राइस से 31 फीसदी और लिस्टिंग प्राइस से भी 31 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। स्विगी इश्यू प्राइस से 18 फीसदी और लिस्टिंग प्राइस से 24 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इश्यू प्राइस से 10 फीसदी और लिस्टिंग प्राइस से 26 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। डैम कैपिटल इश्यू प्राइस से 4 फीसदी और लिस्टिंग प्राइस से 31 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं, हुंडई मोटर इंडिया इश्यू प्राइस से 4 फीसदी और लिस्टिंग प्राइस से 2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि, वन मोबिक्विक सिस्टम्स इश्यू प्राइस से 3 फीसदी और लिस्टिंग प्राइस से 38 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।