Credit Cards

IPO YearEnder 2024: पांच गुना से अधिक बढ़ा पैसा, लिस्टिंग के ही दिन इन आईपीओ ने मचाया बड़ा धमाल

IPO YearEnder 2024: इस साल 2024 में आईपीओ निवेशकों का पैसा लिस्टिंग के ही दिन पांच गुना से अधिक तक बढ़ गया। मेनबोर्ड आईपीओ यानी बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाले स्टॉक्स की बात करें तो इनके लिए यह साल वर्ष 2021 के बाद का सबसे बेहतर साल साबित हुआ है। जानिए ऐसे स्टॉक्स के बारे में जिन्होंने इस साल 2024 में लिस्टिंग के दिन आईपीओए निवेशकों का पैसा डबल या इससे अधिक किया

अपडेटेड Dec 30, 2024 पर 1:26 PM
Story continues below Advertisement
IPO YearEnder 2024: आईपीओ मार्केट की बात करें तो आईपीओ के लिए यह साल अब तक का सबसे शानदार रहा है।

IPO YearEnder 2024: घरेलू मार्केट में इस साल काफी उठा-पटक रही। अभी एक कारोबारी दिन और बाकी है और उस दिन यानी 31 दिसंबर को सिर्फ एक कंपनी यूनीमेच ऐरोस्पेस के शेयरों की लिस्टिंग बाकी है। ऐसे में अगर इसे छोड़कर पूरे साल 2024 में आईपीओ की लिस्टिंग को लेकर बात करें तो मेनबोर्ड में यह वर्ष 2021 के बाद सबसे बेहतर साल है। इस साल मेनबोर्ड पर पांच कंपनियों ने आईपीओ निवेशकों के पैसे लिस्टिंग के दिन ही डबल या इससे अधिक कर दिया।

वर्ष 2021 में पांच कंपनियों- जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, इंडिगो पेंट्स, तत्व चिंतन फार्मा केम, लैटेंट व्यू एनालिटिक्स और पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक ने आईपीओ निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक किया था और एक कंपनी- सिगाची इंडस्ट्रीज ने तीन गुना से अधिक किया जबकि 2022 में एक भी कंपनी ऐसा कारनामा नहीं कर पाई। पिछले साल 2023 में एक कंपनी टाटा टेक ने आईपीओ निवेशकों का पैसा पहले दिन ढाई गुना से अधिक बढ़ाया था।

अब अगर इसमें एसएमई को भी जोड़ लें तो इस साल सेबी की लिमिट लगने से पहले पहले ही दिन यानी लिस्टिंग के दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा पांच गुना से अधिक बढ़ चुका है। यहां ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है जिन्होंने इस साल 2024 में लिस्टिंग के दिन आईपीओए निवेशकों का पैसा डबल या इससे अधिक किया।


इस साल इन कंपनियों ने लिस्टिंग के दिन किए पैसे डबल

Vibhor Steel Tubes

स्टील के पाइप और ट्यूब बनाकर देश-विदेश में सप्लाई करने वाली विभोर स्टील ट्यूब्स के 151 रुपये के शेयर घरेलू मार्केट में 20 फरवरी को करीब 181 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। दिन के आखिरी में यह 442 रुपये के अपर सर्किट पर बंद हुआ था यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 193 फीसदी मुनाफे में रहे। फिलहाल यह 215.05 रुपये पर है। इसका रिकॉर्ड हाई 442 रुपये है जो इसने 20 फरवरी को छुआ था और पिछले महीने 21 नवंबर 2024 को यह 203.25 रुपये तक आया था जो लिस्टिंग के बाद का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

BLS E-Services

बीएलएस ई-सर्विसेज के 135 रुपये के शेयर 6 फरवरी को करीब 129 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे और पहले दिन के आखिरी में आईपीओ निवेशक 175 फीसदी मुनाफे में रहे क्योंकि यह 370.75 रुपये के अपर सर्किट पर जाकर बंद हुआ। फिलहाल यह 201.55 रुपये पर है। 7 फरवरी को यह 423 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था और 25 अक्टूबर 2024 को लिस्टिंग के बाद के रिकॉर्ड निचले स्तर 198.10 रुपये पर आया था।

Mamata Machinery

प्लास्टिक बैग और पाउच बनाने वाली मशीनें तैयार करने वाली ममता मशीनरी के 243 रुपये के भाव पर जारी हुए शेयर 27 दिसंबर को करीब 147 फीसदी पर लिस्ट हुए थे। दिन के आखिरी में यह 629.95 रुपये के अपर सर्किट पर बंद हुआ यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक 159.24 फीसदी मुनाफे में रहे। फिलहाल बीएसई पर यह 598.50 रुपये पर है लेकिन इंट्रा-डे में आज 30 दिसंबर को यह 649 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था लेकिन आज ही के दिन इसने लिस्टिंग के बाद का रिकॉर्ड निचला स्तर 598.50 रुपये भी छू दिया।

Bajaj Housing Finance

बजाज ग्रुप की हाउसिंग कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस को निवेशकों की रिकॉर्ड बोली मिली थी। 17 सितंबर को इसके 70 रुपये के शेयर करीब 114 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होकर दिन के आखिरी में 164.99 रुपये के अपर सर्किट यानी करीब 136 फीसदी प्रीमियम पर बंद हुए। फिलहाल यह 128.25 रुपये पर है। लिस्टिंग के अगले दिन यह 188.45 रुपये के रिकॉर्ड हाई और कुछ दिन पहले 24 दिसंबर 2024 को लिस्टिंग के बाद के रिकॉर्ड निचले स्तर 124.95 रुपये तक आया था।

KRN Heat Exchanger and Refrigeration

इजराइल-ईरान की लड़ाई के चलते ढहते मार्केट में भी केआरएन हीट एक्सचेंज एंड रेफ्रिजेरेशन के 220 रुपये के शेयर 3 अक्टूबर को 118 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के दिन यह 478.45 रुपये के भाव यानी 117.48 फीसदी के मुनाफे पर शेयर बंद हुआ था। लिस्टिंग के बाद 7 अक्टूबर को यह 402.40 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आया था जिससे रिकवर होकर यह करीब दो हफ्ते पहले 6 दिसंबर को 876 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।

लिस्टिंग पर इन SME Stocks ने पैसे बढ़ाए दोगुने से ज्यादा

एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग पर इस समय अधिकतम 90 फीसदी का ही लिस्टिंग गेन मिल रहा है क्योंकि सेबी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक जुलाई 2024 से यह अधिकतम सीमा तय की गई है। ऐसे में 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद 5 फीसदी का अपर सर्किट मिला लें तो पैसा लिस्टिंग के दिन अधिकतम लगभग डबल हो सकता है। हालांकि इसके पहले जब ऐसी कोई लिमिट नहीं थी तो इसने निवेशकों का पैसा पहले दिन पांच गुना से अधिक तक बढ़ा दिया था। यहां ऐसे ही एसएमई स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है, जिन्होंने इस साल निवेशकों के पैसों को इस साल दोगुना या इससे अधिक बढ़ा दिया।

स्टॉक  लिस्टिंग की तारीख इश्यू प्राइस लिस्टिंग के दिन क्लोजिंग प्राइस पहले दिन का कारोबारी मुनाफा
विनसॉल इंजीनियर्स (Winsol Engineers) 14 मई 2024 ₹75 ₹383.25 411%
काय सी एनर्जी एंड इंफ्रा (Kay Cee Energy & Infra) 5 जनवरी 2024 ₹54 ₹239.4 343.33%
मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स (Medicamen Organics) 28 जून 2024 ₹34 ₹144.7 325.59%
जीपी इको सॉल्यूशंस (GP Eco Solutions) 24 जून 2024 ₹94 ₹393.75 318.88%
मैक्सपोजर (Maxposure) 23 जनवरी 2024 ₹33 ₹137.75 317.42%
डिवाइन पावर एनर्जी (Divine Power Energy) 2 जुलाई 2024 ₹40 ₹152.3 280.75%
पूर्व फ्लेक्सीपैक (Purv Flexipack) 5 मार्च 2024 ₹71 ₹247 247.89%
इंडियन एमल्सिफायर (Indian Emulsifier) 22 मई 2024 ₹132 ₹451.5 242.05%
एस्कोनेट टेक (Esconet Tech) 23 फरवरी 2024 ₹84 ₹275.5 227.98%
शिवालिक पावर कंट्रोल (Shivalic Power Control) 1 जुलाई 2024 ₹100 ₹326.55 226.55%
कोंस्टेलेक इंजीनियर्स (Konstelec Engineers) 30 जनवरी 2024 ₹70 ₹220.5 215%
ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग (Owais Metal and Mineral Processing) 4 मार्च 2024 ₹87 ₹262.5 201.72%
एल्पेक्स सोलर (Alpex Solar) 15 फरवरी 2024 ₹115 ₹345.45 200.39%
फोनबॉक्स रिटेल (Fonebox Retail) 2 फरवरी 2024 ₹70 ₹210 200%
एचओएसी फूड्स इंडिया (HOAC Foods India) 24 मई 2024 ₹48 ₹139.65 190.94%
टीएसी इंफोसेक (TAC Infosec) 5 अप्रैल 2024 ₹106 ₹304.5 187.26%
एनर्जी-मिशन मशीनरीज (Energy-Mission Machineries) 16 मई 2024 ₹138 ₹384.25 178.44%
ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर (Australian Premium Solar) 18 जनवरी 2024 ₹54 ₹147 172.22%
रिफैक्ट्री शेप्स (Refractory Shapes) 14 मई 2024 ₹31 ₹78.75 154.03%
थाई कास्टिंग (Thaai Casting) 23 फरवरी 2024 ₹77 ₹195.15 153.44%
डेइंस्टेन टेक (Diensten Tech) 3 जुलाई 2024 ₹100 ₹252 152%
वेरिटास एडवरटाइजिंग (Veritaas Advertising) 21 मई 2024 ₹114 ₹261.25 129.17%
डॉकमोड हेल्थ हेल्थ टेक (Docmode Health Tech) 2 फरवरी 2024 ₹79 ₹180.75 128.8%
टीबीआई कॉर्न (TBI Corn) 7 जून 2024 ₹94 ₹207.9 121.17%
रूल्का इलेक्ट्रिकल्स (Rulka Electricals) 24 मई 2024 ₹235 ₹498.75 112.23%
सिग्नोरिया क्रिएशन (Signoria Creation) 19 मार्च 2024 ₹65 ₹137.55 111.62%
एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी (Addictive Learning Technology) 30 जनवरी 2024 ₹140 ₹294.5 110.36%
गणेश ग्रीन भारत (Ganesh Green Bharat) 12 जुलाई 2024 ₹190 ₹398 109.47%
ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स (Brace Port Logistics) 26 अगस्त 2024 ₹80 ₹167.55 109.44%
क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस (Creative Graphics Solutions) 9 अप्रैल 2024 ₹85 ₹176.25 107.35%

Year Ender 2024: खेल की दुनिया में चेस से लेकर टी20 विश्व कप बेमिसाल रहा ये साल, पूरी दुनिया ने माना भारत का लोहा

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Dec 30, 2024 1:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।