अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अब चंद दिन ही बचे हैं। पिछले कुछ दिनों से सीएनबीसी-आवाज़ पर कुछ ऐसे शेयरों की चर्चा हो रही है जिनका श्रीराम या अयोध्या से गहरा जुड़ाव है। आवाज़ के सुमित मेहरोत्रा आज फिर लाए हैं एक ऐसा ही शेयर। आज का शेयर है IRCTC। आस्था के इस सफर में IRCTC ने भई रफ्तार पकड़ ली है। आस्था का सफर में IRCTC को फायदा होने की उम्मीद है। अयोध्या के लिए देशभर में आस्था ट्रेनें चलेंगी। इस सफर के लिए 1000 से ज्यादा ट्रेनें चलाई जाने वाली हैं।
टिकटिंग से कंपनी की कमाई बढ़ने की उम्मीद है। बता दें कि रेलवे शेयरों में IRCTC सबसे कम चढ़ा शेयर है। अब ये नई तेजी के लिए तैयार दिख रहा है।
19 जनवरी से पहले 100 दिनों के लिए ये ट्रेनें चलेंगी। आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने का जिम्मा IRCTC के पास है। अयोध्या में 50000 यात्री रोजाना पहुंचने का अनुमान है। कंपनी ने इसके लिए कई नए टूर पैकेज भी लॉन्च किए हैं। आस्था ट्रेनें देश भर से चलेंगी। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता बंगलुरु, पुणे, नागपुर, लखनऊ जैसे कई छोटे-बड़े शहरों से ये ट्रेनें चलेंगी।
एक महीने में ये शेयर 25 फीसदी भागा है। IRCTC का मार्केट कैप उछलकर 75,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 4.87 फीसदी भागा है। वहीं, पिछले 3 महीने में ये शेयर 35.67 फीसदी भागा है। इस साल अब तक इसमें 7.01 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 1 साल में ये शेयर 48.22 फीसदी भागा है। जबकि 3 साल में इसने 220.63 फीसदी रिटर्न दिया है।
IRCTC की आज की चाल पर नजर डालें तो 2 बजे के आसपास ये शेयर 9.20 रुपए यानी 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 950 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 958.30 रुपए और दिन का लो 941.35 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 958.30 रुपए और 52 वीक लो 557.10 रुपए है। वहीं, इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 3,581,533 शेयर के आसपास दिख रहा है। स्टॉक आज 945.60 रुपए के स्तर पर खुला था। वहीं, कल ये शेयर 940.30 रुपए पर बंद हुआ था।
IRCTC के कारोबार का हिस्सा
IRCTC के कारोबार में 54 फीसदी हिस्सेदारी इंटरनेट टिकटिंग की, 27 फीसदी हिस्सेदारी कैटरिंग की, 10 फीसदी हिस्सेदारी ट्रैवल एंड टूर की और 9 फीसदी हिस्सेदारी पैकेज्ड वाटर की है।