Credit Cards

IRCTC का जून तिमाही में अच्छा प्रदर्शन, क्या इसके शेयरों में आपको निवेश करना चाहिए?

IRCTC के रेवेन्यू में इंटरनेट टिकटिंग का सबसे ज्यादा कंट्रिब्यूशन है। इस बिजनेस से इनकम उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गई है। ऐसे में 475 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत से कंपनी को मदद मिल सकती है। अगले तीन साल में ये ट्रेनें लॉन्च हो सकती हैं

अपडेटेड Aug 20, 2024 पर 6:10 PM
Story continues below Advertisement
आईआरसीटीसी का मानना है कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर शुरू होने से रेल लाइनों पर लोड कम हो जाएगा। इससे पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

डोमेस्टिक ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में आईआरसीटीसी की पॉजिशन बहुत मजबूत है। रेलवे टिकट, कैटरिंग और पैकेज्ड वाटर बिजनेस में कंपनी का एकाधिकार है। यह एफोर्डेबल टूरिज्म पैकेज भी ऑफर करती है। हालांकि, कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 15-16 फीसदी से ज्यादा रहने की उम्मीद नहीं है। इंटरनेट टिकटिंग में मार्जिन ज्यादा है, लेकिन यह करीब उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। मार्जिन बढ़ाने वाले फैक्टर्स दिख नहीं रहे। कंपनी ने अर्निंग्स ग्रोथ 15-16 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है। ऐसे में अगर आईआरसीटीसी के शेयरों में करेक्शन आता है तो यह खरीदारी का मौका होगा।

रेवेन्यू में साल दर साल आधार पर अच्छी ग्रोथ

जून तिमाही में IRCTC की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर अच्छी रही। इनमें कैटरिंग (Catering) और रेल नीर (पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर) का हाथ रहा। इंटरनेट टिकटिंग (Internet Ticketing) का प्रदर्शन भी ठीक था। इंटरनेट टिकटिंग की वॉल्यूम ग्रोथ साल दर साल आधार पर 13 फीसदी रही। हालांकि, प्रति टिकट रियलाइजेशन स्थिर रहा। इंटरनेट टिकटिंग कंपनी के लिए सबसे ज्यादा मार्जिन वाला बिजनेस रहा है। यह करीब उच्चतम स्तर (84 फीसदी) तक पहुंच गया है। दूसरे बिजनेस में वॉल्यूम ग्रोथ ज्यादा रहने की उम्मीद नहीं है। इसलिए आगे मार्जिन बढ़ने की ज्यादा संभावना नहीं दिख रही।


475 वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च होने से मिलेगी मजबूती

आईआरसीटीसी को मीडियम टर्म में 475 वंदे भारत ट्रेनों के शुरू होने से मदद मिल सकती है। ये ट्रेनें अगले तीन साल में लॉन्च होने वाली हैं। इससे आईआरसीटीसी की कैटरिंग सेवाओं को मजबूती मिलेगी। रेल नीर की सेल्स भी बढ़ेगी। मैनेजमेंट का मानना है कि नॉन-कनवेनिएंस फीस (non-convenience fee) से इंटरनेट टिकटिंग बिजनेस को मजबूती मिल सकती है।

ज्यादातर बिजनेसेज की ग्रोथ सामान्य रहने की उम्मीद

जब तक पैसेंजर ट्रेनों की क्षमता ज्यादा नहीं बढ़ती है आईआरसीटीसी के सभी बिजनेसेज की ऑर्गेनिक ग्रोथ सामान्य रह सकती है। आईआरसीटीसी का मानना है कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर शुरू होने से रेल लाइनों पर लोड कम हो जाएगा। इससे पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि IRCTC लंबी अवधि की ग्रोथ के लिए तैयार है। बिजनेस में इसके एकाधिकार को भी किसी तरह का चैलेंज नहीं है। पहले कंपनी की अर्निंग्स में अच्छी वृद्धि इसलिए दिखी थी कि कंपनी को इंटरनेट टिकटिंग कनवेनिएंस फीस में रेलवे को हिस्सा नहीं देना पड़ता था। अब ऐसा नहीं है। हालांकि, रेलवे के साथ रेवेन्यू शेयरिंग में बदलाव से इनकार नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें: IRCTC देने वाली है ₹4 प्रति शेयर का Final Dividend, स्टॉक इसी हफ्ते करेगा एक्स​-डिविडेंड ट्रेड

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

FY24 से FY26 के दौरान आईआरसीटीसी की अर्निंग्स की CAGR 17 फीसदी रह सकती है। अभी इसका प्राइस-टू-अर्निंग्स ग्रोथ 2.9 गुना है। कंपनी के करेंट वैल्यूएशन पर आईआरसीटीसी के शेयरों की रिरेटिंग की उम्मीद नहीं है। इसलिए इस स्टॉक में गिरावट आने पर खरीदारी की जा सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।