इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के बोर्ड ने ₹4500 करोड़ का फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकारी कंपनी ने आज 29 अगस्त को बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया। इस खबर के बीच कंपनी के शेयर 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 255.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी का मार्केट कैप 68,779 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 310 रुपये और 52-वीक लो 49.99 रुपये है।