IREDA के 53.8 करोड़ शेयरों का लॉक इन खत्म, कीमत हरे निशान में लौटी

IREDA Share Price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी का IPO नवंबर 2023 में आया था और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 29 नवंबर 2023 को हुई थी। शेयर ने BSE पर अभी तक 310 रुपये का रिकॉर्ड हाई देखा है। मार्च 2025 तिमाही में IREDA ने 501.55 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया

अपडेटेड Jun 02, 2025 पर 4:49 PM
Story continues below Advertisement
IREDA का मार्केट कैप 46800 करोड़ रुपये है।

सरकारी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) लिमिटेड के शेयरों में 2 जून को पहले गिरावट और बाद में हल्की तेजी आई। शुरुआती कारोबार में शेयर BSE पर 1 प्रतिशत तक लुढ़ककर 172.95 रुपये के लो तक चला गया। बाद में शेयर 0.29 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 175.20 रुपये पर बंद हुआ। दिन में इसने लगभग 1 प्रतिशत की तेजी भी देखी।

IREDA शेयरहोल्डर्स के लिए छह महीने और उससे अधिक का लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, कंपनी के 53.8 करोड़ शेयर सोमवार को ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएंगे।

ये शेयर कंपनी की 20% हिस्सेदारी के बराबर हैं। शुक्रवार, 30 मई के क्लोजिंग प्राइस के बेसिस पर ट्रेड के लिए फ्री होने वाले शेयरों की वैल्यू ₹9,400 करोड़ या 1 अरब डॉलर है। ध्यान रहे कि शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि सभी पात्र शेयर खुले बाजार में बेच ही दिए जाएंगे। ये शेयर केवल ट्रेड किए जाने के पात्र हो जाएंगे। IREDA का IPO नवंबर 2023 में आया था और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 29 नवंबर 2023 को हुई थी। IPO 38.8 गुना भरा था।

साल 2025 में अब तक IREDA शेयर अंडरपरफॉर्मर


साल 2025 में अब तक IREDA के शेयर अंडरपरफॉर्मर रहे हैं और वर्ष के दौरान अभी तक 21% गिर चुके हैं। इसके बावजूद, शेयर अपने IPO प्राइस ₹32 प्रति शेयर से 5 गुना से अधिक ऊपर है। शेयर ने BSE पर अभी तक 310 रुपये का रिकॉर्ड हाई देखा है। इस हाई से शेयर 43 प्रतिशत नीचे है। शुक्रवार, 30 मई को IREDA का शेयर 174.70 रुपये पर बंद हुआ था।

मार्च तिमाही में मुनाफा 49 प्रतिशत बढ़ा

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में IREDA ने 501.55 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। यह पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में दर्ज किए गए 337.39 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे से लगभग 49 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। कंपनी का ऑपरेशंस से रेवन्यू लगभग 37 प्रतिशत बढ़कर 1,905.06 करोड़ रुपये हो गया। मार्च तिमाही के दौरान IREDA के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में लगभग 28% बढ़े।

Stocks to Watch: आज 2 जून को Niva Bupa, Nykaa, VIL समेत इन शेयरों पर रखें नजर, दिख सकता है बड़ा उतार-चढ़ाव

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।