इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) 26 फरवरी को 3000 करोड़ रुपये तक के बॉन्ड जारी करने की तैयारी में है। बॉन्ड्स का बेस इश्यू 500 करोड़ रुपये है। साथ ही 2500 करोड़ रुपये का ग्रीनशू विकल्प है। ग्रीनशू विकल्प, अंडरराइटिंग समझौते में एक प्रावधान होता है, जो बॉन्ड इश्यू के लिए उम्मीद से अधिक मांग मिलने की स्थिति में इश्यूअर को शुरुआत में तय लिमिट से अधिक बॉन्ड निवेशकों को बेचने का अधिकार देता है। इन बॉन्ड्स का मैच्योरिटी पीरियड 10 साल यानि कि 28 फरवरी, 2034 तक की अवधि है।
बॉन्ड्स के लिए बोली नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म पर सुबह 10 से 11 बजे के बीच लगाई जा सकेगी। बॉन्ड की पे-इन डेट 28 फरवरी है। क्रिसिल, ICRA और केयर रेटिंग्स ने IRFC बॉन्ड को 'स्टेबल' आउटलुक के साथ 'AAA' रेटिंग दी है। सूत्रों के मुताबिक, बॉन्ड के लिए मिनिमम एप्लीकेशन 1 करोड़ रुपये है और उसके बाद एक लाख रुपये के मल्टीप्लाई में बोली लगा सकते हैं।
22 फरवरी को कैनफिन होम्स, मनबा फाइनेंस, सत्या माइक्रोकैपिटल, आदित्य बिड़ला फाइनेंस, क्रेजीबी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ऐ फाइनेंस और लेडिंगकार्ट फाइनेंस ने भी बॉन्ड के जरिए फंड जुटाया था।
IRFC शेयर में एक साल में 452% की तेजी
23 फरवरी को बीएसई पर IRFC का शेयर 0.79 प्रतिशत की मजबूती के साथ 153.30 रुपये पर क्लोज हुआ। कंपनी का मार्केट कैप वर्तमान में 2 लाख करोड़ रुपये है। शेयर ने पिछले एक साल में 452 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी है। दिसंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 86.36 प्रतिशत और पब्लिक की 13.64 प्रतिशत थी। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 6,745.31 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1,604.23 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।