Get App

IRFC 26 फरवरी को जारी करेगी ₹3000 करोड़ तक के बॉन्ड, बोली लगाने के लिए है मिनिमम प्राइस

IRFC बॉन्ड को क्रिसिल, ICRA और केयर रेटिंग्स ने 'स्टेबल' आउटलुक के साथ 'AAA' रेटिंग दी है। पे-इन डेट 28 फरवरी है। बॉन्ड्स का बेस इश्यू 500 करोड़ रुपये है। साथ ही 2500 करोड़ रुपये का ग्रीनशू विकल्प है। IRFC बॉन्ड के लिए बोली नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म पर सुबह 10 से 11 बजे के बीच लगाई जा सकेगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 24, 2024 पर 11:02 AM
IRFC 26 फरवरी को जारी करेगी ₹3000 करोड़ तक के बॉन्ड, बोली लगाने के लिए है मिनिमम प्राइस
IRFC बॉन्ड्स का मैच्योरिटी पीरियड 10 साल यानि कि 28 फरवरी, 2034 तक की अवधि है।

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) 26 फरवरी को 3000 करोड़ रुपये तक के बॉन्ड जारी करने की तैयारी में है। बॉन्ड्स का बेस इश्यू 500 करोड़ रुपये है। साथ ही 2500 करोड़ रुपये का ग्रीनशू विकल्प है। ग्रीनशू विकल्प, अंडरराइटिंग समझौते में एक प्रावधान होता है, जो बॉन्ड इश्यू के लिए उम्मीद से अधिक मांग मिलने की स्थिति में इश्यूअर को शुरुआत में तय लिमिट से अधिक बॉन्ड निवेशकों को बेचने का अधिकार देता है। इन बॉन्ड्स का मैच्योरिटी पीरियड 10 साल यानि कि 28 फरवरी, 2034 तक की अवधि है।

बॉन्ड्स के लिए बोली नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म पर सुबह 10 से 11 बजे के बीच लगाई जा सकेगी। बॉन्ड की पे-इन डेट 28 फरवरी है। क्रिसिल, ICRA और केयर रेटिंग्स ने IRFC बॉन्ड को 'स्टेबल' आउटलुक के साथ 'AAA' रेटिंग दी है। सूत्रों के मुताबिक, बॉन्ड के लिए मिनिमम एप्लीकेशन 1 करोड़ रुपये है और उसके बाद एक लाख रुपये के मल्टीप्लाई में बोली लगा सकते हैं।

22 फरवरी को कैनफिन होम्स, मनबा फाइनेंस, सत्या माइक्रोकैपिटल, आदित्य बिड़ला फाइनेंस, क्रेजीबी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ऐ फाइनेंस और लेडिंगकार्ट फाइनेंस ने भी बॉन्ड के जरिए फंड जुटाया था।

IRFC शेयर में एक साल में 452% की तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें