इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) 26 फरवरी को 3000 करोड़ रुपये तक के बॉन्ड जारी करने की तैयारी में है। बॉन्ड्स का बेस इश्यू 500 करोड़ रुपये है। साथ ही 2500 करोड़ रुपये का ग्रीनशू विकल्प है। ग्रीनशू विकल्प, अंडरराइटिंग समझौते में एक प्रावधान होता है, जो बॉन्ड इश्यू के लिए उम्मीद से अधिक मांग मिलने की स्थिति में इश्यूअर को शुरुआत में तय लिमिट से अधिक बॉन्ड निवेशकों को बेचने का अधिकार देता है। इन बॉन्ड्स का मैच्योरिटी पीरियड 10 साल यानि कि 28 फरवरी, 2034 तक की अवधि है।
