IRFC Share Price: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयरों में आज 9 दिसंबर को लगभग 2% की तेजी देखने को मिली। इससे पहले यह शेयर लगातार दो दिनों से गिरावट के साथ बंद हो रहा था। मंगलवार की तेजी के बाद IRFC का मार्केट कैप बढ़कर ₹1.47 लाख करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इसके बावजूद टेक्निकल एक्सपर्ट आशीष बहेती ने इस शेयर में सावधानी बरतने की सलाह दी है। उनका कहना है कि रेलवे सेक्टर की इस सरकारी कंपनी के शेयर आने वाले दिनों में 100 रुपये के स्तर तक भी जा सकते हैं।
CNBC आवाज से बातचीत में टेक्निकल और डेरिवेटिव्स एनालिस्ट आशीष बहेती ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से रेलवे सेक्टर की सभी कंपनियां भारी बिकवाली के दबाव में हैं। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा हुआ जब निफ्टी मजबूत था, तब भी रेलवे शेयरों में खरीदारी नहीं आई, जो निवेशकों के लिए एक चेतावनी है।
बहेती के अनुसार, IRFC के शेयर अब एक क्रूशियल सपोर्ट जोन पर आ चुके हैं और अपने 52-वीक लो के काफी करीब मंडरा रहा है। मार्च में इसने 108.04 रुपये का नया लो बनाया था, जहां से स्टॉक में तेजी आई थी।
उन्होंने कहा कि 110 रुपये के नीचे गिरने पर स्टॉक में और गिरावट आ सकती है और यह 100 रुपये के स्तर तक लुढ़क सकता है। उन्होंने ट्रेडर्स को सलाह दी कि वे 109 रुपये पर स्टॉप-लॉस बनाए रखें और अगर रेलवे स्टॉक्स, खासकर IRFC में कोई उछाल नहीं आता है, तो इससे बाहर निकलने का प्लान बनाएं।
ऑलटाइम हाई से 50% टूटा भाव
IRFC के शेयर इस समय अपने 229 रुपये के ऑलटाइम हाई से करीब 50 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है। रेलवे सेक्टर की इस सरकारी कंपनी ने 15 जुलाई 2024 को अपना ऑलटाइम हाई छुआ था। अपनी पीक वैल्यू पर यह स्टॉक निफ्टी 50 की 21 कंपनियों से भी बड़ा हो गया था।
टेक्निकल चार्ट्स क्या कहते हैं?
टेक्निकल चार्ट पर, IRFC का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 21.4 पर है, जो बताता है कि स्टॉक काफी ओवरसोल्ड जोन में है। शेयर अपने सभी बड़े मूविंग एवरेज से भी नीचे ट्रेड कर रहा है, जो कमजोरी का संकेत देता है।
सरकार की हिस्सेदारी भी एक बड़ा फैक्टर
IRFC उन सरकारी कंपनियों में से है जिनमें सरकार को न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग (MPS) नियम पूरा करने के लिए अपनी हिस्सेदारी बेचनी पड़ सकती है। सितंबर तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, IRFC में सरकार की 86.36% हिस्सेदारी है।
दोपहर 2 बजे के करीब, IRFC के शेयर 1.43% की तेजी के साथ 112.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि पिछले एक महीने में इस शेयर में 6 प्रतिशत और साल 2025 में अब तक करीब 25 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।