Stock Market: रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को शेयर बाजार बंद रहेगा या नहीं? चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Stock Market Holidays: कुछ सार्वजनिक अवकाशों के अलावा शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहे थे। 16 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स में 730.93 अंक या 0.91 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि एनएसई निफ्टी 173.65 अंक या 0.71 प्रतिशत उछला

अपडेटेड Aug 17, 2024 पर 2:52 PM
Story continues below Advertisement
बाकी बचे अगस्त महीने में शेयर मार्केट 18 अगस्त को रविवार, 24 अगस्त को शनिवार और 25 अगस्त को रविवार के चलते बंद रहेंगे।

रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार, 19 अगस्त को है। भाई-बहन के इस त्योहार पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी या नहीं, अगर यह सोच रहे हैं तो इसका जवाब हां है। रक्षाबंधन पर शेयर बाजार में छुट्टी नहीं है। बीएसई और एनएसई बाकी कारोबारी दिनों की तरह ही खुलने वाले हैं और ट्रेडर्स त्योहार पर भी शेयरों की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं। अगस्त महीने में शनिवार और रविवार के अलावा शेयर बाजार में केवल एक ही छुट्टी है और वह 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थी।

बाकी बचे अगस्त महीने में शेयर मार्केट 18 अगस्त को रविवार, 24 अगस्त को शनिवार और 25 अगस्त को रविवार के चलते बंद रहेंगे। कुछ सार्वजनिक अवकाशों के अलावा शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं।

बाकी बचे साल में अलग से कितनी छुट्टियां


इस साल अगस्त के बाद के महीनों में शेयर बाजार और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज शनिवार, रविवार के अलावा और किन अवकाशों पर बंद रहेंगे, उसकी लिस्ट इस तरह है-

2 अक्टूबर: महात्मा गांधी जयंती

1 नवंबर: दिवाली-लक्ष्मी पूजन

15 नवंबर: गुरु नानक जयंती

25 दिसंबर: क्रिसमस

Multibagger Stock: 3 साल में ₹10000 के बनाए ₹2 करोड़, शेयर ने दिया 193954% का 'महा रिटर्न'

शुक्रवार को 2 सप्ताह के हाई पर बंद हुए बाजार

शुक्रवार 16 अगस्त को सेंसेक्स करीब 1,331 अंकों की छलांग के साथ दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर 80,436.84 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,412.33 अंक या 1.78 प्रतिशत तक उछलकर 80,518.21 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी भी 397 अंक चढ़कर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 24,541.15 पर बंद हुआ। इसकी वजह रही अमेरिका में मंदी की आशंका कम होने से वैश्विक बाजारों में तेजी और स्थानीय शेयर बाजार में आईटी शेयरों में खरीदारी।

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील के शेयर सर्वाधिक बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सिर्फ सन फार्मा में गिरावट रही।

Hindustan Zinc OFS: पहले दिन 1.23 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, 6.3 करोड़ शेयरों के लिए लगी बोलियां

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।