Multibagger Stock: 3 साल में 193954% का छप्परफाड़ रिटर्न, शेयर ने ₹20000 के बना दिए ₹4 करोड़

Multibagger Share: इस साल जुलाई महीने में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड से कंडक्टर की सप्लाई के लिए करीब 899.75 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला था। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,644.95 रुपये और निचला स्तर 22.11 रुपये है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Aug 20, 2024 पर 12:29 PM
Story continues below Advertisement
16 अगस्त 2024 को Diamond Power Infrastructure शेयर का भाव 1416.60 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Stock: अगर एक छोटा सा अमाउंट लगाकर आप करोड़पति बन जाएं तो कैसा हो। जाहिर सी बात है कि आप खुशी के मारे फूले नहीं समाएंगे। उस पर अगर कोई बेहद कम वक्त में ही करोड़पति बन जाए तो फिर तो क्या ही कहने। ऐसा हो सकता है, इस पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन एक शेयर ने सचमुच ऐसा कर दिखाया है। शेयर ने महज 3 वर्ष के अंदर 73 पैसे से 1416.60 रुपये तक कीमत का फासला तय किया है और उसमें भरोसा दिखाने वाले निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।

यह शेयर है डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Diamond Power Infrastructure Limited) का। कंपनी इंटीग्रेटेड पावर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर है। यह बिजली की केबल्स, कंडक्टर और टावर का निर्माण करती है। कंपनी का मार्केट कैप 7400 करोड़ रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर ने साल 2024 में अब तक 801 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। 6 महीने के अंदर शेयर 380 प्रतिशत चढ़ा है।

3 वर्षों में 193954% का रिटर्न


पिछले 3 वर्षों में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत 193954 प्रतिशत मजबूत हुई है। 16 अगस्त 2021 को शेयर का भाव बीएसई पर 73 पैसे प्रति शेयर था। लेकिन 16 अगस्त 2024 को भाव 1416.60 रुपये पर बंद हुआ। अगर किसी ने 3 साल पहले 73 पैसे के भाव पर शेयर में केवल 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बेचे नहीं होंगे, तो उसका निवेश 1.94 करोड़ रुपये बन चुका होगा। वहीं अगर किसी ने शेयर में 20000 रुपये लगाए होंगे तो अमाउंट 3.88 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका होगा।

Multibagger Stock: एक साल में ₹50000 के बने ₹31 लाख, अब QIP से जुटाए ₹248 करोड़

जुलाई में अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस से मिला था ऑर्डर

इस साल जुलाई महीने में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड से कंडक्टर की सप्लाई के लिए करीब 899.75 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला था। यह न्यू जनरेशन एल्यूमीनियम अलॉय कंडक्टर की सप्लाई के लिए था। इस ऑर्डर को अप्रैल, 2025 तक पूरा करना है। कंपनी की 32वीं सालाना आम बैठक 27 सितंबर को होने वाली है।

जून तिमाही में मुनाफा 200% बढ़ा

अप्रैल-जून 2024 तिमाही में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 200 प्रतिशत बढ़कर 16.56 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 5.52 करोड़ रुपये था। EBITDA सालाना आधार पर करीब 111 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 24.18 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 11.47 करोड़ रुपये था। शुद्ध बिक्री सालाना आधार पर 200.69 प्रतिशत के उछाल के साथ 223.86 करोड़ रुपये हो गई, जो जून 2023 तिमाही में 74.45 करोड़ रुपये थी।

Suzlon Energy Shares: सालभर में 300% रिटर्न, 4 साल में 2000% बढ़ाया पैसा; अब क्या हो स्ट्रैटेजी?

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।