Suzlon Energy Shares: सालभर में 300% रिटर्न, 4 साल में 2000% बढ़ाया पैसा; अब क्या हो स्ट्रैटेजी?

Suzlon Energy Stock Price: एक वक्त ऐसा भी आया, जब सुजलॉन एनर्जी शेयर की कीमत 2 रुपये के स्तर पर आ गई थी। लेकिन अब कीमत काफी सुधर चुकी है और कंपनी का मार्केट कैप 1.08 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। 30 जून 2024 तक कंपनी की नेट कैश पोजिशन 1,197 करोड़ रुपये की थी। कंपनी का रेवेन्यू जून 2024 तिमाही में बढ़कर 2,016 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Aug 16, 2024 पर 11:45 PM
Story continues below Advertisement
Suzlon Energy ने साल 2005 में शेयर बाजार में एंट्री की थी।

Suzlon Energy Share Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर को कभी रद्दी घोषित कर दिया गया था। लेकिन आज की तारीख में स्थिति काफी बदल चुकी है। शेयर लगातार मजबूत हो रहा है और निवेशकों का फायदा करा रहा है। कैलेंडर वर्ष 2024 में अब तक यह निवेशकों को करीब 108 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है, यानि पैसा डबल कर चुका है। वहीं पिछले एक साल में शेयर की कीमत 294.7 प्रतिशत चढ़ी है। अगर पिछले 4 वर्षों पर गौर करें तो शेयर की कीमत में करीब 2026 प्रतिशत का उछाल आया है।

लेकिन अब आगे? क्या शेयर में और तेजी आएगी? शेयरहोल्डर्स को क्या करना चाहिए- और खरीद, होल्ड या सेलिंग? एनालिस्ट्स की मानें तो यह सुजलॉन शेयर से कुछ हद तक प्रॉफिट बुक करने का वक्त है। लॉन्ग टर्म में मुनाफा कमाने के लिए कुछ निवेश बरकरार रखा जाना चाहिए।

सतर्क रहें Suzlon Energy के निवेशक


जाने-माने टेक्निकल एनालिस्ट प्रकाश गाबा का कहना है कि अगर किसी ने इस स्टॉक में मुनाफा बनाया है, तो उसे इस स्तर पर कम से कम 50 प्रतिशत मुनाफा बुक कर लेना चाहिए। निवेशकों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि सुजलॉन एनर्जी के चार्ट थोड़े स्ट्रेच लग रहे हैं। आगे 100 रुपये का स्तर इसके लिए एक मनोवैज्ञानिक बैरियर हो सकता है, जहां पर मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। ऐसे में शेयरहोल्डर्स के लिए मुनाफा बचाना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा है कि सुजलॉन एनर्जी का शेयर 96 रुपये के मार्क तक पहुंच सकता है।

DLF का शेयर छू सकता है ₹1000 का मार्क, JPMorgan को आगे और 15% तेजी की उम्मीद

2 रुपये तक लुढ़क चुका है भाव

सुजलॉन एनर्जी ने साल 2005 में शेयर बाजार में एंट्री की थी। लेकिन बीच में एक वक्त ऐसा भी आया, जब शेयर की कीमत 2 रुपये के स्तर पर आ गई थी। शेयर 16 अगस्त को बीएसई पर 4 प्रतिशत बढ़त के साथ 79.93 रुपये पर क्लोज हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.08 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले 5 कारोबारी दिनों में शेयर करीब 8 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

सुजलॉन एनर्जी को कवर करने वाले 5 में से 3 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को 'Buy' रेटिंग दी है। वहीं बाकी 2 ने इसे होल्ड रेटिंग दी है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एनालिस्ट्स ने शेयर के लिए 'होल्ड' रेटिंग के साथ 64 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बीएसई पर 16 अगस्त को बंद भाव से करीब 20 प्रतिशत कम है। ICICI Securities ने 'एड' कॉल के साथ 70 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

Suprajit Engineering करेगी ₹112 करोड़ का शेयर बायबैक, स्टॉक 15% उछला

अप्रैल-जून 2024 तिमाही में सुजलॉन ग्रुप का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 3 गुना बढ़कर 302 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 101 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का रेवेन्यू जून 2024 तिमाही में बढ़कर 2,016 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2023 तिमाही में 1,348 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।