Suprajit Engineering Share Price: ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी सुप्रजीत इंजीनियरिंग ने 16 अगस्त को अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया। शेयर की कीमत इंट्राडे के दौरान 19 प्रतिशत तक चढ़ गई। दरअसल कंपनी ने अप्रैल-जून 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने के साथ ही 15,00,000 शेयरों के बायबैक का ऐलान किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि ये शेयर उसके कुल पेड अप इक्विटी शेयरों का 1.08 प्रतिशत हैं।
सुप्रजीत इंजीनियरिंग का शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 567.45 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से करीब 19 प्रतिशत उछला और 639.95 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कारोबार बंद होने पर शेयर 15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 619.60 रुपये पर सेटल हुआ। बीएसई पर अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 646.50 रुपये है।
750 रुपये प्रति शेयर पर होगा बायबैक
कंपनी के बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 15,00,000 इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है। बायबैक 750 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर होगा। इस तरह कुल बायबैक 112.5 करोड़ रुपये का रहेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2024 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बायबैक में हिस्सा ले सकेंगे।
Suprajit Engineering का मुनाफा 15% बढ़ा
कंपनी का जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 38.13 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 33.11 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत बढ़कर 745.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 692.5 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान खर्च बढ़कर 6869.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। जून 2023 तिमाही में यह 6446.17 करोड़ रुपये के थे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।