DLF का शेयर छू सकता है ₹1000 का मार्क, JPMorgan को आगे और 15% तेजी की उम्मीद

DLF Stock Price: शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 967 रुपये और निचला स्तर 461.55 रुपये है। अपर प्राइस बैंड 954.25 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 780.75 रुपये है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 74.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जून 2024 तिमाही के दौरान प्रॉपर्टीज की बिक्री 6,404 करोड़ रुपये की रही

अपडेटेड Aug 16, 2024 पर 7:24 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज फर्म DLF को प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक कंजर्वेटिव और कम जोखिम वाली कंपनी मानती है।

DLF Share Price: रियल एस्टेट कंपनी DLF का शेयर 16 अगस्त को बीएसई पर 5 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया और कंपनी का मार्केट कैप 2.14 लाख करोड़ रुपये हो गया। दरअसल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन के एनालिस्ट्स ने DLF के शेयर के लिए 'ओवरवेट' रेटिंग दोहराई है और टारगेट प्राइस 925 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया है। यह शेयर के 16 अगस्त को बीएसई पर बंद भाव से 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 में ग्रुप लेवल पर ऑपरेटिंग कैश फ्लो में 1 अरब डॉलर को पार कर जाएगी।

DLF का शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 834 रुपये पर खुला और कारोबार बंद होने पर 5.5 प्रतिशत की मजबूती क साथ 867.50 रुपये पर सेटल हुआ। दिन में इसने 873.85 रुपये का हाई और 830.35 रुपये का लो देखा। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 81.5 प्रतिशत मजबूत हुई है। साल 2024 में अब तक शेयर 20 प्रतिशत चढ़ा है।

DLF को कम जोखिम वाली कंपनी मानती है जेपी मॉर्गन


जेपी मॉर्गन ने DLF के मजबूत सेल्स साइकिल और रेंटल बिजनेस में फ्री कैश फ्लो की कंपाउंडिंग पर रोशनी डाली है। यह ग्रुप लेवल पर अधिग्रहण के लिए कंपनी की स्ट्रैटेजिक फ्लेक्सिबिलिटी को बेहतर बनाता है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म DLF को प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक कंजर्वेटिव और कम जोखिम वाली कंपनी मानती है।

शेयर में तेजी की एक वजह यह भी रही कि रियल एस्टेट डेवलपर्स को GST के मोर्चे पर राहत मिलने के आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक, लैंड डील में डेवलपमेंट राइट्स पर विवादित 18 प्रतिशत GST का मामला जल्द सुलझ सकता है। रियल एस्टेट पर गठित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा संभव है। बता दें कि जमीन मालिक और डेवलपर्स 18 प्रतिशत GST लगाने के विरोध में हैं। तेलंगाना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामला गया है। अभी जमीन मालिक और डेवलपर्स की खरीद-बिक्री पर GST नहीं लगता। डेवलपमेंट राइट्स पर 18 प्रतिशत GST से जमीन की कीमत बढ़ती है। इस बढ़ोतरी का बोझ फ्लैट खरीदारों को उठाना पड़ता है।

Paras Defence: डिफेंस कंपनी के शेयरों में लगा 5% का अपर सर्किट, L&T से मिला ₹305 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

Q1 में मुनाफा 23% बढ़ा

अप्रैल-जून 2024 तिमाही में DLF का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 645.61 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 527 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 1,729.82 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,521.71 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Suprajit Engineering करेगी ₹112 करोड़ का शेयर बायबैक, स्टॉक 15% उछला

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 16, 2024 7:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।