मार्केट फंडामेंटल पर बात करते हुए Dimensions Corporate Finance के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कि बाजार का सबसे बुरा दौर बीत गया। बाजार में अभी कुछ और गिरावट मुमकिन है। बाजार में कभी-कभी कुछ न करना भी बहुत अच्छी रणनीति होती है। इस समय कुछ ऐसी ही स्थिति है। बाजार में फिलहाल कुछ दिनों तक कोई कॉल ने लेकर कहीं छुट्टियां बिताने जाएं यही इस समय एक अच्छी रणनीति होगी।
बाजार में सतर्क रहने की जरूरत
अजय का कहना है कि अभी तक बाजार को घरेलू निवेशकों और फंडों से सहारा मिल रहा था। लेकिन अब ये भी मुनाफा वसूली कर सकते हैं। ऐसे में अगले दो तीन-महीने बाजार में सुस्ती रहने की संभावना है। इसके अलावा वैल्युएशन अभी भी महंगे हैं। ऐसे में बाजार में सतर्क रहने की जरूरत है।
अगले 3 महीने घट सकती है घरेलू लिक्विडिटी
अजय श्रीवास्तव की राय है कि बाजार में और थोड़ी और बिकवाली आ सकती है। अगले 3 महीने घरेलू लिक्विडिटी घट सकती है। आगे सरकारी कैपेक्स में भी कमी आ सकती है। ऐसे में कैपेक्स थीम वाले शेयरों के चलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। ऐसे में बाजार में कोई नया रिस्क ना ले, मुनाफावसूली की रणनीति रखें। अजय का मानना है कि लाडकी बहिन जैसी योजना से सरकार का फिस्कल डेफिसिट बढ़ेगा।
IT सेक्टर में निवेश बरकरार रखने की सलाह
अजय को निवेश के नजरिए से इस समय इंजीनियरिंग,न्यू एज कंपनियां, होटल्स ,कमोडिटी और पावर कारोबार से जुड़ी कंपनियां पसंद हैं। उनका कहना है कि अमेरिका में ट्रंप के आने से IT को सपोर्ट मिलेगा। दुनिया में AI के चलन से IT सेक्टर की ग्रोथ बढ़ेगी। अजय की IT सेक्टर में निवेश बरकरार रखने की सलाह है। उनकी राय है कि IT सेक्टर को डॉलर की मजबूती का फायदा मिलेगा।
सीमेंट कंपनियों में अभी निवेश करने बचें
अजय ने आगे कहा कि डिफेंस सेक्टर में कोई खराबी नहीं है। इस सेक्टर में ज्यादातर PSU कंपनियां हैं। डिफेंस सेक्टर के ऑर्डर में आगे नरमी संभव है। लेकिन शिपयार्ड कंपनियां अच्छा कर रही हैं। अजय का कहना है कि वे सीमेंट कंपनियों में अभी निवेश करने के पक्ष में नहीं हैं। इस सेक्टर के मार्जिन कंपिटीशन और क्षमता विस्तार का असर पड़ेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।