टेक कंपनियों में चल रही छंटनी की तलवार के बीच देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने एंप्लॉयीज को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने कुछ एंप्लॉयीज को 5.11 लाख से अधिक इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। ये शेयर 12 मई को दो योजनाओं के तहत एलिजिबल एंप्लॉयीज को क्रेडिट किए गए। कंपनी ने रविवार 14 मई को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। शेयरों के चाल की बात करें तो आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में यह 1.06 फीसदी मजबूत होकर 1258.75 रुपये (Infosys Share Price) पर बंद हुआ है।
इन दो योजनाओं के तहत एंप्लॉयीज को मिले शेयर
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक 12 मई को एलिजिबल एंप्लॉयीज को रेस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स के जरिए 5,11,862 इक्विटी शेयर अलॉट किया गया। इसमें से 1,04,335 इक्विटी शेयर 2015 की स्टॉक इनसेंटिव कंपेंसेशन प्लान के तहत अलॉट हुए हैं। वहीं बाकी 4,07,257 इक्विटी शेयर इंफोसिस एक्सपैंडेड स्टॉक ओनरशिप प्रोग्राम 2019 के तहत एलिजिबल एंप्लॉयीज को जारी हुए हैं।
इन दोनों योजनाओं का क्या है मतलब
इंफोसिस ने 2011 के रेस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स प्लान के स्थान पर 2015 स्टॉक इनसेंटिव कंपेनसेशन प्लान शुरू किया था। इसका उद्देश्य बेहतर एंप्लॉयीज को आकर्षित करने और उन्हें कंपनी से जोड़े रखने का है। यह योजना एंप्लॉयीज को कंपनी के लक्ष्य के हिसाब से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करती है और इसके तहत कंपनी की ग्रोथ में उनकी भागीदारी के हिसाब से उन्हें शेयर दिए जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ इंफोसिस एक्सपैंडेड स्टॉक ओनरशिप प्रोग्राम 2019 का लक्ष्य शेयरहोल्डर की वैल्यू बढ़ाना है। इसके लिए कंपनी बेहतर एंप्लॉयीज को शेयर देकर कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाती है।