Upcoming IPOs: आईपीओ निवेशकों को अगले 10 दिन में एक नहीं, बल्कि तीन इश्यू में पैसे लगाने का मौका मिलने वाला है। इस साल के सबसे बड़े आईपीओ मैनकाइंड फार्मा की शानदार लिस्टिंग से निवेशकों का सेंटिमेंट बेहतर दिख रहा है और ऐसे में जो आईपीओ खुलने वाले हैं, उसे लेकर भी बाजार में क्रेज दिख सकता है। कल मंगलवार को एक इश्यू खुलेगा, फिर बुधवार और फिर अगले हफ्ते सोमवार को एक इश्यू खुलेगा। हालांकि Krishca Strapping, Remus Pharma और Crayons Advertising के इश्यू मेनबोर्ड यानी एनएसई-बीएसई पर लिस्ट होने के लिए नहीं खुल रहे हैं। इनके शेयरों की लिस्टिंग एनएसई-एसएमई पर होगी।
इसमें से एक के शेयरों की ग्रे मार्केट में कोई एक्टिविटी नहीं दिख रही है लेकिन बाकी दोनों के शेयरों की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 65 फीसदी तक पहुंच गई है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक किसी कंपनी के इश्यू में पैसे लगाने से पहले ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर फैसला लेना चाहिए। यहां इन तीनों इश्यू की अहम डिटेल्स दी जा रही है।
Krishca Strapping Solutions
स्ट्रैपिंग टूल्स और स्ट्रैपिंग सील बनाकर थोक बिक्री करने वाली दिग्गज कंपनी Krishca Strapping Solutions का 18 करोड़ रुपये का आईपीओ कल 16 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस इश्यू में 51-54 रुपये के प्राइस बैंड और 2000 शेयरों के लॉट में 19 मई तक पैसे लगा सकेंगे। इस इश्यू के तहत 33.20 लाख नए शेयर जारी होंगे। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 24 मई और लिस्टिंग 29 मई को होगी। आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल आईपीओ से जुड़े खर्च चुकाने, कॉरपोरेट उद्देश्यों के साथ-साथ नई स्ट्रैपिंग लाइन्स के सेटअप और कर्ज चुकाने में होगा। ग्रे मार्केट में इसके शेयर इश्यू के प्राइस बैंड के अपर प्राइस से 89 रुपये की जीएमपी पर हैं यानी करीब 65 फीसदी प्रीमियम पर हैं।
Remus Pharmaceuticals Ltd
दवाईयों की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली इस कंपनी का 48 करोड़ रुपये का आईपीओ 17-19 मई सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसके तहत 3.88 लाख नए शेयर जारी होंगे। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 1150-1229 रुपये और लॉट साइज 100 शेयरों का है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 24 मई और लिस्टिंग 29 मई को होगी। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आईपीओ से जुड़े खर्च चुकाने, अधिग्रहण की फंडिंग और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा। ग्रे मार्केट में यह 1339 रुपये की जीएमपी पर जो प्राइस बैंड के अपर प्राइस से करीब 9 फीसदी अपसाइड है।
इंटीग्रेटेड मार्केटिंग और कम्यूनिकेशन्स एजेंसी का आईपीओ अगले हफ्ते 22-25 मई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस इश्यू के तहत 64.30 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। अभी इसके शेयरों का प्राइस बैंड और लॉट साइज फिक्स होना है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 30 मई और लिस्टिंग 2 जून को होगी। नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी विस्तार के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और कटिंग-ऐज टेक्नोलॉजी और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के साथ आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा। ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की एक्टिविटी फिलहाल नहीं दिख रहा है।