इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनियों के शेयरों में बुधवार, 12 नवंबर को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज की गई। भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की संभावना और अमेरिका के सरकारी विभागों में लंबे समय से चल रहे शटडाउन के अंत की उम्मीदों के चलते ऐसा हुआ। इसके अलावा एक वजह यह भी रही कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से दिसंबर की मीटिंग में ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद है। इसके चलते अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में गिरावट आई।
