Get App

IT शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी, Tech Mahindra 3% से ज्यादा उछला; किन वजहों से बढ़ी खरीद

IT Shares' Price: ब्रोकरेज नुवामा ने कहा कि पिछले 12 महीनों में 15% की तेज गिरावट देखने के बाद आईटी शेयर आकर्षक वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं। भारतीय आईटी कंपनियों ने सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 3:06 PM
IT शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी, Tech Mahindra 3% से ज्यादा उछला; किन वजहों से बढ़ी खरीद
भारतीय IT कंपनियों के रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है।

इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनियों के शेयरों में बुधवार, 12 नवंबर को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज की गई। भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की संभावना और अमेरिका के सरकारी विभागों में लंबे समय से चल रहे शटडाउन के अंत की उम्मीदों के चलते ऐसा हुआ। इसके अलावा एक वजह यह भी रही कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से दिसंबर की मीटिंग में ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद है। इसके चलते अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में गिरावट आई।

अमेरिकी सरकार के बंद के समाधान की उम्मीद बढ़ने से निवेशकों की धारणा में भी सुधार हुआ। प्रतिनिधि सभा बुधवार को सरकारी एजेंसियों को फंड बहाल करने और 1 अक्टूबर से शुरू हुए 42 दिनों के बंद को समाप्त करने के लिए एक समझौता विधेयक पर मतदान करेगी।

कौन सा शेयर कितना चढ़ा

भारतीय आईटी कंपनियों के रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है। निफ्टी आईटी इंडेक्स दिन के कारोबार के दौरान 2 प्रतिशत से अधिक बढ़ा। पिछले 3 सत्रों में यह लगभग 5 प्रतिशत बढ़ा है। इंडेक्स के सभी 10 शेयर हरे निशान में हैं। Tech Mahindra का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त में है। एलटीआई माइंडट्री का शेयर 3 प्रतिशत उछला है। टीसीएस, MphasiS और पर्सिस्टेंट के शेयरों में 2 प्रतिशत की तेजी है। ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर 1.6 प्रतिशत चढ़ा है। एचसीएलटेक, कोफोर्ज, विप्रो 1.5 प्रतिशत और इंफोसिस का शेयर 1.4 प्रतिशत चढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें