IT Stocks Crash: अब आईटी कंपनियों के शेयर हुए धड़ाम, 20% टूटकर 'बेयर मार्केट’ में पहुंचा निफ्टी IT इंडेक्स, समझें कारण

IT Stocks Crash: आईटी कंपनियों के शेयरों में जारी गिरावट के बीच निफ्टी आईटी इंडेक्स आज 12 मार्च को 'बेयर मार्केट (Bear Market)' जोन में प्रवेश कर गया। इंडेक्स में दिसंबर 2024 के बनाए रिकॉर्ड हाई से अब तक 20 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है। जब कोई शेयर या इंडेक्स अपने हालिया शिखर से 20 फीसदी से अधिक टूट जाता है, तो उसे आधिकारिक तौर पर बेयर मार्केट की शुरुआत मानी जाती है

अपडेटेड Mar 12, 2025 पर 12:37 PM
Story continues below Advertisement
IT Stocks Crash: अमेरिका में मंदी की बढ़ती आशंका के चलते आईटी शेयरों में गिरावट देखी जा रही है

IT Stocks Crash: आईटी कंपनियों के शेयरों में जारी गिरावट के बीच निफ्टी आईटी इंडेक्स आज 12 मार्च को 'बेयर मार्केट (Bear Market)' जोन में प्रवेश कर गया। इंडेक्स में दिसंबर 2024 के बनाए रिकॉर्ड हाई से अब तक 20 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है। जब कोई शेयर या इंडेक्स अपने हालिया शिखर से 20 फीसदी से अधिक टूट जाता है, तो उसे आधिकारिक तौर पर बेयर मार्केट की शुरुआत मानी जाती है।

निफ्टी आईटी इंडेक्स में शामिल सभी शेयरों ने इस दौरान नेगेटिव रिटर्न दिया है। LTIMindtree और Mphasis में सबसे ज्यादा 30% तक की गिरावट आई है। वहीं Infosys और TCS जैसे दिग्गज स्टॉक्स भी 20% से ज्यादा टूट चुके हैं। दिसंबर 2024 में Nifty IT इंडेक्स ने 45,995 का ऑल-टाइम हाई बनाया था, लेकिन अब यह काफी नीचे आ चुका है।

इस भारी गिरावट के पीछे अमेरिका में मंदी की बढ़ती आशंका और ब्रोकरेज फर्मों की ओर से शेयरों की रेटिंग डाउनग्रेड को प्रमुख कारण माना जा रहा है। भारतीय आईटी कंपनियों के लिए अमेरिका का बाजार कमाई का सबसे बड़ा स्रोत है। ऐसे में वहां पर मंदी की आशंका इन कंपनियों की ग्रोथ पर सीधा असर पड़ सकता है।


Motilal Oswal ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जनवरी से मार्च के बीच आईटी सेक्टर को लेकर निवेशकों में सतर्कता बढ़ी है। हालांकि कंपनियों का ध्यान अभी भी कैपिटल एक्सपेंडिचर से ध्यान अभी भी हटा नहीं है, लेकिन ग्राहक अभी भी आईटी सेवाओं पर खर्च को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं। ब्रोकरेजने वैल्यूएशन से जुड़ी असहजा के चलते इंफोसिस को 'न्यूट्रल', विप्रो को 'Sell', और L&T टेक्नोलॉजीज को 'Neutral' की रेटिंग दी है।

Motilal Oswal का मानना है कि FY26 में IT कंपनियों की डिस्क्रीशनरी स्पेंडिंगमें सुधार की संभावना अब निश्चित नहीं रह गई है। हालांकि, LTIMindtree और TCS को इसने 'रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो' के हिसाब से अच्छा मानते हुए अपने पसंदीदा स्टॉक्स में रखा है।

Morgan Stanley ने भी Infosys की रेटिंग घटाई

मॉर्गन स्टेनली भी ने हाल ही में इंफोसिस के शेयरों की रेटिंग घटाकर 'इक्वलवेट' कर दी और इसका टारगेट प्राइस 2,150 रुपये से घटाकर 1,740 रुपये कर दिया। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि हालिया गिरावट के बावजूद, आईटी स्टॉक्स की वैल्यू अभी भी सेंसेक्स के मुकाबले अपने 5 साल के औसत स्तर पर बनी हुई है। इसने कोफोर्ज, TCS और विप्रो के टारगेट प्राइस भी घटा दिए हैं।

आईटी इंडेक्स में लगातार गिरावट जारी

इस बीच Nifty IT इंडेक्स में आज 12 मार्च को भी गिरावट जारी रही। शुरुआती कारोबार में इंडेक्स 3% से ज्यादा गिरकर सबसे बड़ा सेक्टोरल लूजर बनकर उभरा। इस गिरावट की अगुआई इंफोसिस, TCS, HCL टेक और टेक महिंद्रा ने की। ये सभी सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में भी शामिल रहे।

7 फरवरी से अब तक के 23 कारोबार दिन में, Nifty IT इंडेक्स सिर्फ 4 दिन ही हरे निशान में बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें- Kaynes Tech shares: इस शेयर में हो रही थी इनसाइडर ट्रेडिंग? SEBI ने भेजा नोटिस, 9% से अधिक गिर गया भाव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।