IT Stocks: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयरों पर आज चीफ ग्रोथ ऑफिसर (CGO) स्टीफनी ट्रॉटमन (Stephanie Trautman) के इस्तीफे का झटका दिख रहा है। कंपनी के टॉप पोजिशन पर इस्तीफे की यह अगली कड़ी में है। इस इस्तीफे के चलते विप्रो के शेयर आज एक फीसदी से अधिक टूट गए। कारोबार आगे बढ़ने पर कुछ रिकवरी तो हुई है लेकिन अभी भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। विप्रो के शेयर आज BSE पर 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 420.35 रुपये के भाव (Wipro Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.18 फीसदी फिसलकर 417 रुपये तक आ गया था।
इस साल टॉप लेवल पर 9 इस्तीफे
चीफ ग्रोथ ऑफिसर स्टेफनी का इस्तीफा विप्रो में टॉप लेवल पर ताबड़तोड़ इस्तीफे की अगली कड़ी है। चीफ ग्रोथ ऑफिसर का काम बड़े सौदे वाली टीम को मैनेज करने का था। स्टेफनी एडवाइजर्स और एनालिस्ट्स के जरिए मार्केट इंटेलिजेंस मुहैया कराती है जिससे विप्रो की ब्रांड एवेयरनेस बढ़ती है और इसकी सेल्स कैपिबिलिटीज डेवलप होती है। स्टीफनी से पहले करीब दो महीने पहले विप्रो के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जतिल दलाल ने भी इस्तीफा दे दिया था। इस साल हाई लेवल पर नौ लोग कंपनी छोड़ चुके हैं।
Wipro पर ब्रोकरेज की क्या है राय?
ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी में पिछले 12 महीने में सीनियर मैनेजमेंट लेवल पर इस्तीफे से निवेशक चिंतित हैं। सीजीओ के इस्तीफे के बाद वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले ने विप्रो की अंडरवेट रेटिंग को बरकरार रखा हुआ है। मॉर्गन स्टैनले ने विप्रो के शेयरों का टारगेट 370 रुपये पर रखा है जो मौजूदा लेवल से 11 फीसदी से भी अधिक डाउनसाइड है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 17 अप्रैल 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 351.85 रुपये पर था और पांच महीने में यह 26 फीसदी से अधिक उछलकर 443.60 रुपये पर पहुंच गया था। इस हाई लेवल से फिलहाल यह 5 फीसदी से भी अधिक डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।