सरकारी तेल कंपनियों में निवेश का सुनहरा मौका, ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस

Stock Tips: इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के लिए शेयर रिटर्न के मामले में 2014 के बाद से यह साल सबसे बेहतर है। इनके शेयर एक महीने में शानदार स्पीड से ऊपर चढ़े हैं। एक महीने में इन शेयरों ने 20-25 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन तेल कंपनियों की तेजी अभी थमी नहीं है

अपडेटेड Dec 11, 2023 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के लिए शेयर रिटर्न के मामले में 2014 के बाद से यह साल सबसे बेहतर है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock Tips: दिग्गज सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (Indian Oil), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के शेयर एक महीने में शानदार स्पीड से ऊपर चढ़े हैं। एक महीने में इन शेयरों ने 20-25 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन तेल कंपनियों की तेजी अभी थमी नहीं है। ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने इन शेयरों में निवेश के लिए टारगेट भी बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक ये तीन शेयर अभी काफी ऊंचाई पर हैं तो इनमें नियर टर्म में करेक्शन भी दिख सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी इन शेयरों में निवेश का सुनहरा मौका है यानी एंट्री प्वाइंट इस समय काफी अट्रैक्टिव है।

    क्यों बढ़ाया ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस

    हिंदी बेल्ट के तीन राज्यो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की प्रचंड जीत के चलते मार्केट में बहार छाई हुई है। ब्रोकरेज के मुताबिक अब पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती जैसी लोकलुभावन ऐलान की गुंजाइश कम हुई है तो मार्केट पॉजिटिव है। ब्रोकरेज के मुताबिक अगले साल लोकसभा चुनाव के पहले खुदरा तेल कुछ सस्ता हो सकता है लेकिन यह थोड़े ही समय के लिए रह सकता है। इसके अलावा कच्चे तेल का भाव 75 डॉलर प्रति बैरल की तरफ फिसल रहा है तो इससे तेल कंपनियों का मार्केटिंग मार्जिन बढ़ेगा।


    ब्रोकरेज को इन तीनों सरकारी तेल कंपनियों का वैल्यूशन भी बढ़िया दिख रहा है जिसका भाव अगले एक साल के बुक वैल्यू के हिसाब से जो है, वह 10 साल के रिकॉर्ड मल्टीपल्स से करीब 25-50 फीसदी डिस्काउंट पर है। इन सब वजहों से ब्रोकरेज ने इनका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है।

    OpenAI से बर्खास्तगी के बाद सैम ऑल्टमैन को आए इतने मैसेज कि iPhone पड़ गया ठप

    Indian Oil, HPCL और BPCL का अब कितना है टारगेट प्राइस

    इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के लिए शेयर रिटर्न के मामले में 2014 के बाद से यह साल सबसे बेहतर है। ब्रोकरेज ने आगे भी इनकी तेजी की गुंजाइश को देखते हुए इनका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इंडियन ऑयल का टारगेट प्राइस 12 फीसदी बढ़ाकर 135 रुपये, हिंदुस्तान पेट्रोलियम का टारगेट प्राइस 11 फीसदी बढ़ाकर 445 रुपये और भारत पेट्रोलियम का टारगेट 9 फीसदी बढ़ाकर 545 रुपये पर कर दिया है। इसमें से भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की रेटिंग खरीदारी है और इंडियन ऑयल की ऐड।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।