Get App

Hotel Stocks: पहली बार मिली सेल रेटिंग, इस होटल कंपनी के शेयर धड़ाम, फटाफट मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Hotel Stocks: इस होटल कंपनी को लेकर पहली बार किसी ब्रोकरेज फर्म ने बेयरेश रुझान अपनाया है। जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि नियर टर्म में होटल कंपनी की ग्रोथ नहीं दिख रही है और इसे सेल रेटिंग दी है। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और ब्रोकरेज फर्म इसे लेकर इतना बेयरेश क्यों है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 9:30 AM
Hotel Stocks: पहली बार मिली सेल रेटिंग, इस होटल कंपनी के शेयर धड़ाम, फटाफट मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से
ITC Hotels Share Price: आईटीसी से अलग होकर बिना आईपीओ के लिस्ट हुए आईटीसी होटल्स के शेयरों को पहली बार सेल रेटिंग मिली है।

ITC Hotels Share Price: आईटीसी से अलग होकर बिना आईपीओ के लिस्ट हुए आईटीसी होटल्स के शेयरों को पहली बार सेल रेटिंग मिली है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने सेल रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। इसका आज होटल कंपनी के शेयरों पर असर दिखा। फिलहाल बीएसई पर यह 0.67% की गिरावट के साथ ₹243.20 के भाव पर हैं लेकिन इंट्रा-डे में यह 1.84% फिसलकर ₹240.35 के भाव तक आ गया था। इसके शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में 29 जनवरी 2025 को एंट्री हुई थी। इसका आईपीओ लाने की बजाय आईटीसी के शेयरहोल्डर्स को 10 शेयर पर आईटीसी होटल्स के एक शेयर दिए गए थे जिसकी रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी 2025 थी।

क्या है ITC Hotels में निवेश का टारगेट प्राइस?

आईटीसी होटल्स की ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने सेल रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश का टारगेट प्राइस ₹215 पर फिक्स किया है। इसे कवर करने वाले छह और एनालिस्ट्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹270 है।

बेयरेश रुझान की क्या है वजह?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें