ITC Hotels के शेयर 29 जनवरी को BSE और NSE पर अपनी शुरुआत करेंगे। पेरेंट कंपनी ITC ने 27 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी घोषणा की। ITC ने पिछले साल अपने होटल कारोबार को एक अलग एंटिटी में बांट दिया था। अब यह शेयर बाजार में लिस्ट होगी। होटल बिजनेस के डिमर्जर के तहत ITC लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद ITC के हर 10 शेयरों के लिए ITC होटल का एक इक्विटी शेयर मिलेगा। लेकिन इसका फायदा उन्हें ही मिलेगा, जिनके पास 6 जनवरी, 2025 तक ITC के शेयर थे।
