Get App

ITC Hotels में ट्रेडिंग के लिए हो जाएं तैयार, 29 जनवरी को लिस्ट होगा शेयर

ITC Hotels का बिजनेस अक्टूबर 2024 तक 140 से ज्यादा होटलों का था। SBI सिक्योरिटीज ने अनुमान लगाया है कि ITC होटल्स वित्तीय वर्ष 2025 में ₹546 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाएगी। ITC Limited के पास नई अलग हुई एंटिटी में 40% हिस्सेदारी होगी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 27, 2025 पर 8:02 PM
ITC Hotels में ट्रेडिंग के लिए हो जाएं तैयार, 29 जनवरी को लिस्ट होगा शेयर
ITC ने पिछले साल अपने होटल कारोबार को खुद से अलग किया था।

ITC Hotels के शेयर 29 जनवरी को BSE और NSE पर अपनी शुरुआत करेंगे। पेरेंट कंपनी ITC ने 27 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी घोषणा की। ITC ने पिछले साल अपने होटल कारोबार को एक अलग एंटिटी में बांट दिया था। अब यह शेयर बाजार में लिस्ट होगी। होटल बिजनेस के डिमर्जर के तहत ITC लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद ITC के हर 10 शेयरों के लिए ITC होटल का एक इक्विटी शेयर मिलेगा। लेकिन इसका फायदा उन्हें ही मिलेगा, जिनके पास 6 जनवरी, 2025 तक ITC के शेयर थे।

ITC के पास नई अलग हुई एंटिटी में 40% हिस्सेदारी होगी। बाकी 60% हिस्सेदारी मौजूदा शेयरधारकों के पास होगी, जो ITC में उनकी हिस्सेदारी के अनुपात में होगी। 6 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंजेस पर एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के खत्म होने पर ITC लिमिटेड के शेयर के लिए बाजार ने 455.60 रुपये का प्राइस निर्धारित किया। होटल बिजनेस के अलग होने के बाद ITC के शेयर की प्राइस डिस्कवरी के लिए यह स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा गया।

140 से ज्यादा होटल

अक्टूबर 2024 तक ITC होटल्स का बिजनेस 140 से ज्यादा होटलों का था। 31 दिसंबर को SBI सिक्योरिटीज ने कहा कि होटल व्यवसाय के पास भारत के पर्यटन उद्योग में विकास के अवसरों को भुनाने के लिए एक लंबा रास्ता है। SBI सिक्योरिटीज ने अनुमान लगाया है कि ITC होटल्स वित्तीय वर्ष 2025 में ₹546 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें