ITC share : अगर आपको ITC के शेयर के साथ होटल कारोबार का शेयर भी चाहिए तो आपके लिए आज आखिरी मौका है। कंपनी का होटल कारोबार सोमवार को लिस्ट होगा। कितने पर हो सकती है लिस्टिंग, इसकी जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि ITC का डीमर्जर सोमवार को होगा। सोमवार से एक्स-होटल कारोबार ट्रेड होगा। डीमर्जर में होटल शेयर पाने का आज आखिरी मौका है। इसके लिए आज निवेशकों को ITC का शेयर खरीदना होगा। ITC के 10 शेयर के बदले होटल का 1 शेयर मिलेगा। होटल कारोबार में कंपनी की 40 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। इसके सारे F&O सौदे आज एक्सपायर होंगे। सोमवार से F&O में सौदे बनाने होंगे।
