Get App

ITC share price : ITC का होटल कारोबार सोमवार को होगा लिस्ट, जानिए कितने पर हो सकती है लिस्टिंग

ITC stock price : ITC के होटल कारोबार में 90 से ज्यादा लोकेशन में 140 प्रॉपर्टीज और 13000 कमरे हैं। कंपनी के लग्जरी, प्रीमियम और बजट सेगमेंट में 6 ब्रान्ड मौजूद हैं। शेयरखान का कहना है कि इस कारोबार की 150-170 रुपए पर लिस्टिंग संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 2:49 PM
ITC share price : ITC का होटल कारोबार सोमवार को होगा लिस्ट, जानिए कितने पर हो सकती है लिस्टिंग
ITC Share price : नुवामा का कहना है कि ITC होटल कारोबार की लिस्टिंग 150-175 रुपए प्रति शेयर पर हो सकती है

ITC share : अगर आपको ITC के शेयर के साथ होटल कारोबार का शेयर भी चाहिए तो आपके लिए आज आखिरी मौका है। कंपनी का होटल कारोबार सोमवार को लिस्ट होगा। कितने पर हो सकती है लिस्टिंग, इसकी जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि ITC का डीमर्जर सोमवार को होगा। सोमवार से एक्स-होटल कारोबार ट्रेड होगा। डीमर्जर में होटल शेयर पाने का आज आखिरी मौका है। इसके लिए आज निवेशकों को ITC का शेयर खरीदना होगा। ITC के 10 शेयर के बदले होटल का 1 शेयर मिलेगा। होटल कारोबार में कंपनी की 40 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। इसके सारे F&O सौदे आज एक्सपायर होंगे। सोमवार से F&O में सौदे बनाने होंगे।

ITC होटल कारोबार

ITC के होटल कारोबार में 90 से ज्यादा लोकेशन में 140 प्रॉपर्टीज और 13000 कमरे हैं। कंपनी के लग्जरी, प्रीमियम और बजट सेगमेंट में 6 ब्रान्ड मौजूद हैं। कंपनी की योजना 200 से ज्यादा होटल और 18000 कमरे की है। डीमर्जर के चलते ITC का शेयर 15-18 रुपए प्रति शेयर एडजस्ट हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें