Get App

ITC का शेयर जाएगा ₹550 के पार? बजट में टैक्स नहीं बढ़ने से निवेशकों का जोश हाई, जानें एक्सपर्ट्स की राय

ITC Share Price: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को पेश किए गए केंद्रीय बजट में तंबाकू उत्पादों पर कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया। इस फैसले के बाद से ही ITC के शेयरों को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जेफरीज (Jefferies) और मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) जैसी दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों ने इस फैसले को ITC के लिए एक अच्छा संकेत बताया है और कंपनी के लिए अपने टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 11:01 AM
ITC का शेयर जाएगा ₹550 के पार? बजट में टैक्स नहीं बढ़ने से निवेशकों का जोश हाई, जानें एक्सपर्ट्स की राय
ITC share price: बर्नस्टीन 1100 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ पेटीएम पर बुलिश बना हुआ

ITC Share Price: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को पेश किए गए केंद्रीय बजट में तंबाकू उत्पादों पर कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया। इस फैसले के बाद से ही ITC के शेयरों को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जेफरीज (Jefferies) और मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) जैसी दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों ने इस फैसले को ITC के लिए एक अच्छा संकेत बताया है और कंपनी के लिए अपने टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है। इससे निवेशकों में इस शेयर को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं।

Jefferies ने ITC के शेयर पर अपनी 'खरीदारी (Buy)' की राय बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस 550 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि सरकार की ओर से तंबाकू उत्पादों पर टैक्स नहीं बढ़ाने का फैसला कंपनी के लिए एक अच्छी खबर है। इसके अलावा, जीएसटी दरें मार्च 2026 तक स्थिर रहने की घोषणा भी कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। हालांकि, बाजार में मांग की स्थिति पूरी तरह से मजबूत नहीं हुई है, लेकिन टैक्स पॉलिसी में स्थिरता से FMCG कंपनियों की कमाई में स्थिरता रहेगी। बजट में इनकम टैक्स में की गई कटौती से कंज्म्पशन बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसका सीधा फायदा ITC को मिल सकता है।

Morgan Stanley ने भी ITC पर अपनी ‘ओवरवेट’ की रेटिंग बनाए रखी है और इसका टारगेट प्राइस ₹554 प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि बजट में तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने की आशंका को दूर कर दिया गया है, जिससे निवेशकों की चिंता कम हुई है। मजबूत फंडामेंटल्स और सरकार की स्थिर टैक्स पॉलिसी की वजह से ITC लंबी अवधि तक अच्छा प्रदर्शन करने की स्थिति में है।

बाजार के दिग्गज निवेशक भी इस बजट को लेकर उत्साहित हैं। जाने-माने समीर अरोड़ा ने इस बजट को 'ड्रीम बजट' बताया और इसे पिछले कई सालों में सबसे अच्छा बजट करार दिया। उन्होंने खासतौर से मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में दी गई राहत की सराहना की। Motilal Oswal के को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल ने CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि 15-24 लाख रुपये की सालाना आय वाले टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स में मिली छूट से उन्हें सालाना 70,000-80,000 रुपये की अतिरिक्त बचत होगी। उन्होंने बताया कि यह अतिरिक्त पैसा उपभोक्ता खर्च में जाएगा, जिससे ITC जैसी कंपनियों को सीधा फायदा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें