ITD Cementation India Share price: आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड के शेयरों में बुधवार 14 कंपनी को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों और जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़े एक अहम प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिलने की खबर के बाद, इसके शेयर 14% चढ़कर 644.95 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका पिछले छह महीनों का सबसे उच्चतम स्तर है।
दोपहर 1:26 बजे, ITD सेमेंटेशन का शेयर 8% की बढ़त के साथ 611.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जबकि बीएसई सेंसेक्स में इस दौरान मात्र 0.18% की बढ़त देखी की गई। कंपनी का शेयर अब अपने ऑल टाइम हाई 694.45 रुपये से कुछ ही दूर है, जो इसने 4 अक्टूबर 2024 को छुआ था।
रिकॉर्ड वॉल्यूम, निवेशकों की भारी दिलचस्पी
मार्च तिमाही के शानदार नतीजे
आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 113.6 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसके रेवेन्यू में इस दौरान 10 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई और यह 2,478.7 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA मार्च तिमाही में 19 फीसदी बढ़कर 259.6 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका मार्जिन बेहतर होकर 10.5 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9.8 फीसदी था।
जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ा ऑर्डर
कंपनी ने बताया कि उसे 593 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है, जो राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण कार्यों के लिए है। इस ऑर्डर को लेकर बाजार में सकारात्मकता और बढ़ी है।
मार्च 2025 के अंत तक, ITD सीमेंटेशन का कंसॉलिडेटेड ऑर्डर बुक 18,300 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने कुल 7,100 करोड़ रुपये से ज्यादा के नए ऑर्डर हासिल किए।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।