सरकारी कंपनी ITI के शेयरों में आज 14 सितंबर को करीब 7 फीसदी की तेजी देखी गई। स्टॉक ने आज इंट्राडे में 213.30 रुपये के लेवल को छू लिया, जो कि पिछले 25 सालों का उच्चतम स्तर है। हालांकि, यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी और शेयर 2.83 फीसदी गिरकर 194 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले चार कारोबारी दिनों में यह स्टॉक करीब 56 फीसदी चढ़ा है। दरअसल, कंपनी ने मार्केट में अपने ब्रांड के तहत लैपटॉप और माइक्रो पीसी डेवलप किया है। कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस की क्वालिटी और परफॉर्मेंस इंटरनेशनल लेवल की है। इस खबर के बाद निवेशक स्टॉक में जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
कंपनी ने बताया, प्रोडक्ट में क्या है खास
एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि 'SMAASH' नाम से ब्रांडेड नए प्रोडक्ट बाजार में उतार दिए गए हैं और इसने Acer, HP, Dell और Lenovo जैसे MNC ब्रांडों के खिलाफ कंपटीशन में कई टेंडर्स जीती हैं। कंपनी ने Intel के साथ मिलकर दोनों प्रोडक्ट्स को डिजाइन किया है। आईटीआई ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंटेल के साथ एक समझौता भी किया है।
कंपनी ने केरल के सरकारी स्कूलों को की लैपटॉप सप्लाई
कंपनी ने आगे कहा, "आईटीआई ने हाल ही में केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (KITE) से दो टेंडर जीते हैं और केरल के सरकारी स्कूलों को करीब 9,000 लैपटॉप सप्लाई की है।" आईटीआई ने कहा कि कस्टमर साइट्स पर 12,000 से अधिक SMAASH पीसी इंस्टॉल किए गए हैं। आईटीआई ने बताया कि यह सोलर सॉल्यूशन के साथ SMAASH पीसी ऑफर करता है।
इस बीच 30 जून 2023 तक 11,460.14 करोड़ रुपये की मजबूत ऑर्डर बुक के साथ कंपनी की राजस्व विजिबिलिटी हेल्दी है। आईटीआई की 90.28 फीसदी हिस्सेदारी सरकार के पास है और इसका ऑपरेशन मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन के तहत DoT द्वारा किया जाता है। इसके रणनीतिक महत्व को देखते हुए आईटीआई मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटी जैसी सरकारी परियोजनाओं में शामिल रही है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले 5 दिनों में ही ITI के शेयरों में 52 फीसदी की दमदार रैली देखी गई है। वहीं, पिछले 1 महीने में इसने करीब 70 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 113 फीसदी चढ़ चुका है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 82 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक साल में इसने 73 फीसदी का रिटर्न दिया है।