Get App

Ixigo Stocks: चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन, क्या यह स्टॉक में इनवेस्ट करने का सही समय है?

इक्सिगो की FY25 के प्रदर्शन में एयर और बस टिकटिंग सेगमेंट का बड़ा हाथ रहा। रेलवे बिजनेस में स्थिरता देखने को मिली। चौथी तिमाही में कंपनी के शानदार प्रदर्शन में फ्लाइट और बस जीटीवी में 92 फीसदी ग्रोथ का बड़ा हाथ है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 20, 2025 पर 5:13 PM
Ixigo Stocks: चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन, क्या यह स्टॉक में इनवेस्ट करने का सही समय है?
इक्सिगो के शेयर में 20 मई को 1.10 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि, बीते 6 महीनों में इस स्टॉक का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

इक्सिगो के चौथी तिमाही के नतीजें शानदार रहे हैं। अच्छे प्रदर्शन का असर इसके शेयरों पर दिखा है। बीते 2 महीनों में यह स्टॉक 40 फीसदी चढ़ा है, जबकि इस दौरान निफ्टी 11 फीसदी चढ़ा है। कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ा है। ग्रॉस ट्रांजेक्शन वैल्यू (जीटीवी) की ग्रोथ साल दर साल आधार पर 65 फीसदी रही है। अगर वित्त वर्ष 2024-25 की बात की जाए तो जीटीवी 14,971 करोड़ रुपये रहा। यह 45 फीसदी की ग्रोथ है। इसकी बदौलत कंपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से काफी आगे निकल गई है।

एयर और बस टिकटिंग सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन

इक्सिगो की FY25 के प्रदर्शन में एयर और बस टिकटिंग सेगमेंट का बड़ा हाथ रहा। रेलवे बिजनेस में स्थिरता देखने को मिली। चौथी तिमाही में कंपनी के शानदार प्रदर्शन में फ्लाइट और बस जीटीवी में 92 फीसदी ग्रोथ का बड़ा हाथ है। ट्रेन जीटीवी की ग्रोथ इस दौरान 41 फीसदी रही। खास बात यह है कि मार्जिन से समझौता किए बगैर कंपनी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में कामयाब रही। कंपनी ने हाल में होटल्स और हॉलीडेज सर्विस शुरू की है। इसकी ग्रोथ अच्छी है। इसका मार्जिन पर अच्छा असर पड़ेगा।

टियर 2 और टियर 3 शहरों में विस्तार का मौका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें