इक्सिगो के चौथी तिमाही के नतीजें शानदार रहे हैं। अच्छे प्रदर्शन का असर इसके शेयरों पर दिखा है। बीते 2 महीनों में यह स्टॉक 40 फीसदी चढ़ा है, जबकि इस दौरान निफ्टी 11 फीसदी चढ़ा है। कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ा है। ग्रॉस ट्रांजेक्शन वैल्यू (जीटीवी) की ग्रोथ साल दर साल आधार पर 65 फीसदी रही है। अगर वित्त वर्ष 2024-25 की बात की जाए तो जीटीवी 14,971 करोड़ रुपये रहा। यह 45 फीसदी की ग्रोथ है। इसकी बदौलत कंपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से काफी आगे निकल गई है।