Credit Cards

Jane Street रेवेन्यू में गोल्डमैन सैक्स जैसी कंपनियों से निकली आगे, जानिए फर्श से अर्श पर पहुंचने की दिलचस्प कहानी

2024 लगातार ऐसा चौथा साल था, जब Jane Street को ट्रेडिंग से 10 अरब डॉलर का रेवेन्यू मिला था। जेन स्ट्रीट ने अपने डॉक्युमेंट्स में इनवेस्टर्स को 70 फीसदी प्रॉफिट मार्जिन के बारे में बताया है। इसका मतलब है कि इस साल उसकी कमाई Blackstone और BlackRock जैसी दिग्गज पीई फर्मों से ज्यादा रहेगी

अपडेटेड Jul 04, 2025 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
IBM के एक पूर्व डेवलपर और कुछ ट्रेडर्स ने मिलकर साल 2000 में जेन स्ट्रीट की शुरुआत की थी।

इस साल की शुरुआत में जब वॉल स्ट्रीट पर बिटकॉइन फंड्स लॉन्च होने शुरू हुई थे तब सिर्फ एक कंपनी थी, जिसने इनमें अच्छी दिलचस्पी दिखाई थी। उसका नाम जेन स्ट्रीट था। यह इस बात का संकेत था कि जेन स्ट्रीट ने कैसे मुनाफा कमाने के मौके को भांप लिया था और नए तरह के फंड में निवेश किया था। जेन स्ट्रीट सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली ट्रेडिंग फर्मों में से एक है। 3 जुलाई को जेन स्ट्रीट के बारे में तब हर कोई जान गया, जब सेबी ने इस पर बैन लगाया।

2024 में लगातार चौथे साल 10 अरब डॉलर का रेवेन्यू

2024 लगातार ऐसा चौथा साल था, जब Jane Street को ट्रेडिंग से 10 अरब डॉलर का रेवेन्यू मिला था। कोएलिशन ग्रीनविच के डेटा के मुताबिक, जेन स्ट्रीट का ग्रॉस ट्रेडिंग रेवेन्यू पिछले साल 21.9 अरब डॉलर था, जो इक्विटी, बॉन्ड, करेंसी और कमोडिटी ट्रेडिंग से बड़े ग्लोबल इनवेस्टमेंट बैंकों के कुल रेवेन्यू के 14 फीसदी से जयादा है। अनुभवी एनालिस्ट लैरी टैब का कहना है कि जितना मुनाफा यह कंपनी (जेन स्ट्रीट) कमाती है उसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।


ज्यादा रिटर्न के लिए ज्यादा रिस्क की स्ट्रेटेजी

टैब के मुताबिक, जेन स्ट्रीट जिन इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए प्रॉफिट कमाती है, उन्हें कई लोग छूना भी नहीं चाहते हैं। इसका मतलब है कि इन इंस्ट्रूमेंट्स में प्रॉफिट तो ज्यादा है लेकिन रिस्क भी काफी ज्यादा है। लेकिन, जेन स्ट्रीट को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। 2024 के पहले छह महीनों में साल दर साल आधार पर कंपनी का ट्रेडिंग रेवेन्यू 78 फीसदी बढ़कर 8.4 अरब डॉलर पहुंच गया। अगर जेन स्ट्रीट का रेवेन्यू 2024 की दूसरी छमाही में भी अच्छा रहा है तो इसका मतलब है कि इसका ट्रेडिंग रेवेन्यू पिछले साल Goldman Sachs जैसी दिग्गज कंपनियों से ज्यादा रहा है।

ब्लैकस्टोन और ब्लैकरॉक से ज्यादा रह सकती है कमाई

जेन स्ट्रीट ने अपने डॉक्युमेंट्स से इनवेस्टर्स को 70 फीसदी प्रॉफिट मार्जिन के बारे में बताया है। अगर कंपनी यह प्रॉफिट मार्जिन बनाए रखती है तो इसका मतलब है कि इस साल उसकी कमाई Blackstone और BlackRock जैसी दिग्गज पीई फर्मों से ज्यादा रहेगी। जेन स्ट्रीट की ताकत ज्यादा बॉन्ड्स मार्केट में है। इस मार्केट में लंबे समय तक बड़े बैकों का कब्जा रहा है। जेन स्ट्रीट ने इस मार्केट में अपनी जगह बनाकर नामुमकिन को मुमकिन किया है।

2000 में हुई थी जेन स्ट्रीट की शुरुआत

IBM के एक पूर्व डेवलपर और कुछ ट्रेडर्स ने मिलकर साल 2000 में जेन स्ट्रीट की शुरुआत की थी। शुरुआती दो दशकों में यह मार्केट के बड़ी खिलाड़ियों की छाव में ढकी रही। इसने पहले अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसीट्स में ट्रेडिंग की शुरुआत की। तब इसका छोटा सा ऑफिस होता था, जिसमें खिड़की तक नहीं थी। जल्द इसने ऑप्शंस और ईटीएफ पर दांव लगाना शुरू किया। जब जेन स्ट्रीट ने ईटीएफ पर दांव लगाना शुरू किया था तब इसके पास करी 70 अरब डॉलर का एसेट था। आज यह कंपनी दुनिया के 46 देशों में ट्रेडिंग करती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।