Japan's Nikkei @Record High: जापान के स्टॉक मार्केट में कितनी तेजी से पैसे निवेश हो रहा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि पहली बार Nikkei 225 ने 40 हजार का अहम मनोवैज्ञानिक लेवल पार किया है। ब्लू-चिप स्टॉक्स की तेजी को मापने वाला यह इंडेक्स सोमवार को 1 फीसदी से अधिक उछलकर 40300 के पार चले गए। टेक शेयरों की तेजी के दम पर इस इंडेक्स ने नई ऊंचाई छुई है। ब्रोडर लेवल पर बात करें तो Topix इंडेक्स में भी शानदार तेजी आई लेकिन अभी भी यह रिकॉर्ड हाई से करीब 6 फीसदी डाउनसाइड है। टॉपिक्स ने एसेट-प्राइस बबल बर्स्ट यानी करीब तीस साल से अधिक समय पहले से पहले रिकॉर्ड हाई छुआ था।