लगातार दूसरी तिमाही में गिरावट के बाद मंदी की चपेट में आई जापान की अर्थव्यवस्था

ग्लोबल ग्रोथ की धीमी गति, कमजोर घरेलू मांग और पश्चिमी जापान में नए साल के भूकंप के असर के कारण जनवरी-मार्च तिमाही में अर्थव्यवस्था में और संकुचन आ सकता है। ऐसे में बैंक ऑफ जापान 2023 और 2024 के लिए अपने जीडीपी पूर्वानुमानों को कम करने के लिए मजबूर हो सकता है

अपडेटेड Feb 15, 2024 पर 11:17 AM
Story continues below Advertisement
तिमाही आधार पर सकल घरेलू उत्पाद 0.3% के बढ़त के औसत पूर्वानुमान के मुकाबले 0.1% गिर गया। उपभोग स्तर भी अनुमान के मुकाबले कमजोर रहा है

गुरुवार को आए आंकड़ों से पता चला कि कमजोर घरेलू मांग के कारण लगातार दूसरी तिमाही में अप्रत्याशित रूप से हुई गिरावट के कारण जापान की अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ गई है। इसके चलते जापानी केंद्रीय बैंक की इस साल किसी समय अपनी अति नर्म नीति से बाहर निकलने की संभावना को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है। अप्रत्याशित रूप से कमजोर प्रदर्शन के कारण जापान ने दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का खिताब खो दिया है। अब उसकी जगह जर्मनी ने ले ली है।

सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि पिछली तिमाही में 3.3% की गिरावट के बाद अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में सालाना आधार पर 0.4% की गिरावट आई। जबकि बाजार ने इसमें 1.4% की औसत बढ़त का अनुमान लगाया था।

लगातार दो तिमाहियों में मंदी


आमतौर पर ये माना जाता है कि अगर लगातार दो तिमाहियों में मंदी रहे तो इसको तकनीकी रूप से मंदी कहा जा सकता है। कमजोर आंकड़े बैंक ऑफ जापान के इस पूर्वानुमान को गलत साबित कर सकते हैं कि बढ़ती मजदूरी खपत को बढ़ाएगी और मौद्रिक प्रोत्साहन योजना को चरणबद्ध तरीके से बंद करना उचित होगा।

क्रेडिट एग्रीकोल के मुख्य अर्थशास्त्री ताकुजी ऐडा ने कहा, "ग्लोबल ग्रोथ की धीमी गति, कमजोर घरेलू मांग और पश्चिमी जापान में नए साल के भूकंप के असर के कारण जनवरी-मार्च तिमाही में अर्थव्यवस्था में और संकुचन आ सकता है। ऐसे में बैंक ऑफ जापान 2023 और 2024 के लिए अपने जीडीपी पूर्वानुमानों को कम करने के लिए मजबूर हो सकता है"।

ये आंकड़े जारी होने के बाद येन में गिरावट आई और ये 150.42 प्रति डॉलर के आसपास पहुंच गया जो तीन महीने के निचले स्तर के करीब है। हालांकि निक्केई में 1 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। शायद इस इस उम्मीद में तेजी आई है कि बैंक ऑफ जापान अपने ईजिंग प्रोग्राम को अपेक्षा से अधिक समय तक जारी रख सकता है।

SBI 800 रुपए का स्तर पार करने को तैयार, निफ्टी की अगली रैली की अगुवाई कर सकते हैं RILऔर SBI

उपभोग स्तर भी अनुमान के मुकाबले कमजोर रहा

कल आए इन आंकड़ों पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर सकल घरेलू उत्पाद 0.3% के बढ़त के औसत पूर्वानुमान के मुकाबले 0.1% गिर गया। उपभोग स्तर भी अनुमान के मुकाबले कमजोर रहा है। निजी खपत 0.2% गिर गई। जबकि अर्थशास्त्रियों ने इसमें 0.1% की बढ़त का अनुमान लगाया था। प्राइवेट सेक्टर का एक अन्य प्रमुख ग्रोथ इंजन पूंजीगत व्यय 0.3% बढ़त के पूर्वानुमान की तुलना में 0.1% गिर गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।