Jayesh Logistics IPO Listing: भारत समेत कुछ पड़ोसी देशी में लॉजिस्टिक्स सर्विसेज मुहैया कराने वाली जयेश लॉजिस्टिक्स के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई और डिस्काउंट पर लिस्टिंग से आईपीओ निवेशकों को झटका लगा। इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 65 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹122 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹120.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी ही 1.64% घट गई। ध्यान दें कि ग्रे मार्केट से इसके ₹131 यानी 7.38% प्रीमियम (GMP) पर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे।
