IDFC First Bank: शेयर बाजार में कई स्टॉक्स में तेजी बनी हुई है। वहीं कई बैंकिंग स्टॉक्स में भी उछाल देखने को मिल रहा है। इस बीच ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को 'Buy' रेटिंग दी है। जेफरीज को उम्मीद है कि इस बैंक के शेयर्स जो कि 10 अप्रैल 2024 को एनएसई पर 84.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, उसमें 15 फीसदी उछाल देखने को मिल सकता है और शेयर की कीमत 100 रुपये तक जाने की संभावना है।
