बाजार का फोकस इन दिनों GMR एयरपोर्ट्स पर है। जैफरीज ने अपने इंडिया लॉन्ग-ओनली पोर्टफोलियो (India Long-Only) में शेयर को 4 फीसदी वेटेज के साथ डाला है। इस शेयर में क्या चल रहा है ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि विदेशी ब्रोकरेज हाउस जैफरीज GMR एयरपोर्ट्स पर बुलिश है। जेफरीज ने इस स्टॉक को India Long-Only पोर्टफोलियो में डाला है। उसने 4 फीसदी वेटेज के साथ GMR एयरपोर्ट्स में निवेश किया है।
