Get App

GMR एयरपोर्ट्स में जैफरीज ने दूसरे निवेश का पैसा काटकर किया निवेश, जानिए स्टॉक में क्या चल रहा है

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली और हैदराबाद एयरपोर्ट विस्तार योजना से कंपनी को फायदा होगा। विस्तार योजना से ट्रैफिक ग्रोथ और non-aero आय ग्रोथ बढ़ेगी। कंपनी ने दिल्ली एयरपोर्ट के लिए नए टैरिफ का आवेदन किया है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही तक नया टैरिफ लागू होने की संभवना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2024 पर 3:07 PM
GMR एयरपोर्ट्स में जैफरीज ने दूसरे निवेश का पैसा काटकर किया निवेश, जानिए स्टॉक में क्या चल रहा है
नया टैरिफ लागू होने पर कंपनी की फ्री-कैश बढ़ने की संभावना है। चौथी तिमाही के दौरान तिमाही आधार पर नेट डेट बढ़ा है। हैदराबाद एयरपोर्ट में हिस्सेदारी बढ़ाने से नेट डेट बढ़ा है

बाजार का फोकस इन दिनों GMR एयरपोर्ट्स पर है। जैफरीज ने अपने इंडिया लॉन्ग-ओनली पोर्टफोलियो (India Long-Only) में शेयर को 4 फीसदी वेटेज के साथ डाला है। इस शेयर में क्या चल रहा है ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि विदेशी ब्रोकरेज हाउस जैफरीज GMR एयरपोर्ट्स पर बुलिश है। जेफरीज ने इस स्टॉक को India Long-Only पोर्टफोलियो में डाला है। उसने 4 फीसदी वेटेज के साथ GMR एयरपोर्ट्स में निवेश किया है।

ब्रोकरेज ने दूसरे निवेश का पैसा काटकर GMR एयरपोर्ट्स में निवेश किया है। जेफरीजी में ICICI बैंक और HDFC बैंक में 1 फीसदी निवेश घटाया है। एक्जिम बैंक में भी 2 फीसदी निवेश घटाया है।

जैफरीज के क्रिस्टोफर वुड्स GMR एयरपोर्ट्स पर बुलिश हैं। जेफरीज ने एशिया एक्स-जापान लॉन्ग-ओनली (Asia Ex-Japan Long-Only) पोर्टफोलियो में GMR एयरपोर्ट्स को डाला है। HDFC बैंक का निवेश घटाकर GMR एयरपोर्ट्स में निवेश किया गया है। इस बीच NCLT ने GMR एयरपोर्ट्स और GMR इंफ्रा के मर्जर को मंजूरी दे दी है। मर्जर धीरे-धीरे पूरा होगा और GMR इंफ्रा लिस्टेड कंपनी रहेगी।

फोकस में GMR एयरपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें