GMR Airports Share Price: मार्च तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजे और वित्त वर्ष 2026 के शानदार आउटलुक पर जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयरों की खरीदारी आज बढ़ी है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के बुलिश रुझान ने शेयरों को लेकर माहौल और पॉजिटिव कर दिया जिसने इसका टारगेट प्राइस 8.70 फीसदी बढ़ाकर 92 रुपये से 100 रुपये कर दिया है। आज बीएसई पर यह शेयर 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 86.52 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 87.34 रुपये के भाव तक पहुंचा था। इसे कवर करने वाले चार एनालिस्ट्स में से तीन ने इसे खरीदारी और एक ने सेल रेटिंग दी है।
GMR Airports पर क्यों है जेफरीज बुलिश?
मार्च 2025 तिमाही में जीएमआर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 940 करोड़ रुपये के अनुमान की तुलना में सालाना आधार पर 24 फीसदी उछलकर 1,010 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसे पैसेंजर ट्रैफिक में 10 फीसदी के उछाल, नॉन-ऐरोनॉटिकल रेवेन्यू में 13 फीसदी की तेजी और डायल पर हायर लैंड मोनेटाइजेशन इनकम से सपोर्ट मिला। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 27% बढ़ गया और अब वित्त वर्ष 2026 में इसके 45 फीसदी से अधिक बढ़ने का अनुमान है क्योंकि कंपनी काफी वर्षों के बाद मुनाफे में लौटी है। डायल पर नए टैरिफ के लागू होने, दिल्ली ड्यूटी-फ्री ऑपरेशंस के फुल कंसालिडेशन और नॉन-ऐरो रेवेन्यू में लगातार ग्रोथ से इसे सपोर्ट मिलेगा।
हाल ही में एयरपोर्ट्स इकनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) ने डायल पर कंट्रोल पीरियड (सीपी4) के लिए फाइनल टैरिफ ऑर्डर जारी किया जो 16 अप्रैल से प्रभावी है। इस नए टैरिफ से रेवेन्यू में सुधार होगा और इससे सिर्फ डायल की ही नहीं, जीएमआर की भी प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ेगी। जेफरीज का अनुमान है कि DIAL वित्त वर्ष 2026 में प्रॉफिटेबल हो सकती है। इन सब वजहों से जेफरीज का जीएमआर एयरपोर्ट्स पर रुझान और बुलिश हुआ है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयर पिछले साल 31 जुलाई 2024 को 67.75 रुपये पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से सात महीने में यह 34.67 फीसदी फिसलकर 28 फरवरी को 67.75 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर करीब 28 फीसदी रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 16 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।