Stock market: 14 नवंबर को समाप्त लगातार सातवें हफ्ते भी घरेलू बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। इस दौरान बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स ने 23800 के अहम सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया, जिससे इसकी गिरावट 23500 तक पहुंच गई। इस हफ्ते निफ्टी इंडेक्स में 2.55 फीसदी, जबकि सेंसेक्स में 1906.01 अंक या 2.39 फीसदी की गिरावट आई है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की ओर से लगातार बिकवाली और डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बीच शेयर बाजार में कमजोरी दिख रही है। भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 84.50 के करीब अपने ऑल टाइम लो पर पहुंच गया।
Nifty और Bank Nifty के लिए ये लेवल हैं अहम
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स में सीनियर मैनेजर - इक्विटी रिसर्च जिगर एस पटेल के मुताबिक आने वाले हफ्ते में 23500 से ऊपर टिके न रह पाने से बाजार में अनिश्चितता बढ़ सकती है। डेली RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) ओवरसोल्ड जोन में प्रवेश कर चुका है, लेकिन इंट्राडे RSI पॉजिटिव डायवर्जेंस दिखाता है। ऊपर की ओर, 23700 से ऊपर की चाल शॉर्ट-कवरिंग को ट्रिगर कर सकती है, जिससे संभावित राहत रैली मिल सकती है। हालांकि, 23500 से नीचे एक निर्णायक ब्रेकडाउन इंडेक्स को 23300-23000 जोन की ओर आगे बढ़ा सकता है।
निफ्टी बैंक इंडेक्स को भी भारी बिकवाली का सामना करना पड़ा, जो सप्ताह के दौरान 2.6 फीसदी से अधिक गिरा और वीकली एक्सपायरी के दौरान 50000 के स्तर से नीचे फिसल गया। प्राइस एक्शन के नजरिए से इंडेक्स संभावित ब्रेकडाउन के संकेत दिखाता है, 49900 से नीचे लगाटार ट्रेडिंग बैंकिंग स्टॉक्स और ब्रॉडर इंडेक्स के लिए चिंता बढ़ाता है। इमिडिएट रेजिस्टेंस 50,600 पर है, और इस स्तर से ऊपर की चाल कुछ कंसोलिडेशन या शॉर्ट टर्म पुलबैक को प्रेरित कर सकती है। आने वाले सत्र यह तय करने में अहम होंगे कि इंडेक्स स्थिर होता है या अपने डाउनट्रेंड को और आगे बढ़ाता है।
शॉर्ट टर्म में इन तीन शेयरों में कमाई का मौका
Havells India | CMP: Rs 1619
हैवेल्स ने पिछले महीने अपने 2106 रुपये के हाई से 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। इसमें 1590-1610 रुपये की रेंज में खरीदारी का अवसर है। एक्सपर्ट ने इसमें 1760 रुपये के टारगेट के साथ 1520 रुपये पर स्टॉप-लॉस रखने की सलाह दी है।
CIE Automotive India | CMP: Rs 471.7
पिछले 3-4 महीनों में CIE ऑटोमोटिव में 622 रुपये के अपने हाई से 26 फीसदी की गिरावट आई है। एक्सपर्ट ने इसमें 460-470 रुपये की रेंज में खरीदारी करने का सुझाया दिया है। इसका टारगेट प्राइस 518 रुपये और स्टॉप लॉस 438 रुपये पर है।
Titan Company | CMP: Rs 3,183.7
टाइटन पिछले एक साल से 3050-3870 रुपये की ब्रॉड रेंज में ट्रेड कर रहा है और 8 नवंबर 2024 को 3106 रुपये के हाल के निचले स्तर को छूने के बाद वर्तमान में 3180 रुपये के करीब है। एक्सपर्ट ने इसमें 3100-3200 रुपये की रेंज में खरीदारी का सुझाव दिया है। इसका टारगेट 3500 रुपये और स्टॉप लॉस 2975 रुपये पर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।