Stock market: 14 नवंबर को समाप्त लगातार सातवें हफ्ते भी घरेलू बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। इस दौरान बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स ने 23800 के अहम सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया, जिससे इसकी गिरावट 23500 तक पहुंच गई। इस हफ्ते निफ्टी इंडेक्स में 2.55 फीसदी, जबकि सेंसेक्स में 1906.01 अंक या 2.39 फीसदी की गिरावट आई है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की ओर से लगातार बिकवाली और डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बीच शेयर बाजार में कमजोरी दिख रही है। भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 84.50 के करीब अपने ऑल टाइम लो पर पहुंच गया।