Get App

मंथली एक्सपायरी को बाजार में दिखी तेजी की बहार, बुलिश मार्केट में एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

Top 4 Intraday Stocks: Jio Financial के स्टॉक में मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 310 के स्ट्राइक वाली कॉल 13 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 18 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 9 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 1:53 PM
मंथली एक्सपायरी को बाजार में दिखी तेजी की बहार, बुलिश मार्केट में एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग
Birlasoft पर Angel One के अमरदेव सिंह ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 438 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: जून सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी की बहार देखने को मिली। निफ्टी करीब 140 प्वाइंट से चढ़कर 25,400 के करीब पहुंच गया। ICICI BANK, भारती और रिलायंस ने जोश भरा। बैंक निफ्टी में रौनक देखने को मिली। HDFC BANK रिकार्ड हाई पर पहुंचा। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने जियो फाइनेंशियल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने बजाज फिनसर्व पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने चार्ट के चमत्कार के लिए श्रीराम फाइनेंस पर दांव लगाया। जबकि अमरदेव सिंह ने बिड़लासॉफ्ट पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Jio Financial

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Jio Financial के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 310 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 13 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 18 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 9 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Bajaj Finserv Future

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Bajaj Finserv पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bajaj Finserv में 2033 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2080 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2010 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें