Top Options Trades For Thursday : शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए कई विकल्प होते हैं। उनमें से ही एक विकल्प ऑप्शन ट्रेडिंग का होता है। ऐसे में किस शेयर में ऑप्शन लेना चाहिए इस बारे में निवेशकों और ट्रेडर्स को जानकारी देने के लिए यहां पर दिग्गजों द्वारा सुझाये गये ऑप्शन ट्रेड्स बताये जा रहे हैं। हालांकि निवेशकों और ट्रेडर्स को अपनी सूझबूझ और समझदारी से ही इन्हें लेना चाहिए क्योंकि मार्केट में की गई ट्रेडिंग हमेशा जोखिमों के अधीन होती है। ऐसे में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट धमाकेदार ऑप्शन में आज तीन दिग्गजों ने बजाज फाइनेंस, एलआईसी और अल्ट्राटेक सीमेंट पर बाजार में धमाका मचाने वाले ऑप्शंस बताये।
AshishBahety.com के आशीष बहेती का धमाकेदार ऑप्शन - Bajaj Finance
आशीष बहेती ने आज के लिए धमाकेदार ऑप्शन बताते हुए कहा कि बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की जुलाई के ऑप्शन में खरीदारी करनी चाहिए। इसका जुलाई का 960 की स्ट्राइक वाला कॉल खरीदने की सलाह है। ये कॉल 23 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहा है, उसमें खरीदारी करें। इसमें 18 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 30 से 37 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का धमाकेदार ऑप्शन - LIC
रचना वैद्य ने कहा कि आज एलआईसी (LIC) में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। इसमें ऑप्शन में ट्रेड करने में समझदारी होगी। उन्होंने कहा कि डीएलएफ का जुलाई महीने के 950 के स्ट्राइक वाली कॉल में खरीदारी करने की राय है। इसमें 7.4 रुपये के बीच खरीदारी करें। इसमें स्टॉपलॉस 24 रुपये के स्तर पर लगाएं। इसमें पहला टारगेट 10 और 13 रुपये का दिख सकता है। उसके बाद दूसरा टारगेट 5 रुपये का भी दिख सकता है।
Trader & Market Expert अमित सेठ का धमाकेदार ऑप्शन - Ultratech Cement
अमित सेठ ने कहा कि उन्हें ऑप्शन ट्रेड के लिहाज से अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसकी जुलाई के 12000 के स्ट्राइक वाले कॉल में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 250 रुपये के आस-पास खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 200 रुपये पर स्टॉपलॉस लगायें। ये ऑप्शन 350 रुपये का टारगेट हासिल कर सकता है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)