जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने ब्लैकरॉक इंक और ब्लैकरॉक एडवाइजर्स सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक एग्रीमेंट किया है। यह एग्रीमेंट आधी-आधी हिस्सेदारी के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाने के लिए हुआ है। इस ज्वाइंट वेंचर का फोकस वेल्थ मैनेजमेंट एक्टिविटीज पर रहेगा जैसे कि यह एक वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी बनाएगी और इसके साथ भारत में एक ब्रोकरेज कंपनी भी बनाएगी। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। यह एग्रीमेंट सोमवार 15 अप्रैल की शाम 6.35 बजे हुआ है। इसका मतलब हुआ कि यह खुलासा इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद होने के बाद हुआ था। इससे पहले दिन के कारोबार की समाप्ति पर BSE पर 4.82 फीसदी की गिरावट के साथ 354.40 रुपये के भाव (Jio Financial Services Share Price) पर बंद हुआ था।