Jio Financial Services Share Price : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में आज 22 फरवरी को करीब 5 परसेंट की तेजी देखी गई। यह स्टॉक 4.52 फीसदी की बढ़त के साथ 303.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में शेयर ने 305.25 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.92 लाख करोड़ रुपये हो गया है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को 21 अगस्त 2023 को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के बाद से स्टॉक में करीब 25 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है।
कैसे रहे दिसंबर तिमाही में Jio Financial के नतीजे
मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का नेट प्रॉफिट घटकर 293 करोड़ रुपये पर आ गया था। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 668 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
दिसंबर तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 269 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में इसकी टोटल इंटरेस्ट इनकम 414 करोड़ रुपये रही और कुल रेवेन्यू 413 करोड़ रुपये हो गया है।
ब्लैकरॉक के साथ ज्वाइंट वेंचर का ऐलान
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने पहले ग्लोबल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के साथ एक ज्वाइंट वेंचर का ऐलान भी किया है। अक्टूबर 2023 में दोनों कंपनियों ने भारत में म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास कागजात दाखिल किए। फिलहाल इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी पर विचार चल रहा है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को पहले रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स के नाम से जाना जाता था। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होकर 21 अगस्त को एक अलग एंटिटी के रूप में लिस्ट हुई।
(Disclaimer: मनीकंट्रोल नेटवर्क18 ग्रुप का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसमें से रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है।)