Gainers & Losers: 14 नवंबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers: Eicher Motors का शेयर 6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। आयशर मोटर्स का सितंबर तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 8.3 फीसदी बढ़कर 1,100 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार के अनुमानों के मुताबिक रहा।

अपडेटेड Nov 14, 2024 पर 5:29 PM
Story continues below Advertisement
आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। रियल्टी, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, PSE, फार्मा शेयरों में गिरावट रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 110.64 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 77,580.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 29.20 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 23,532.70 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Jio Financial Services (Rs 320) | नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) द्वारा 45 शेयरों को वायदा और विकल्प (एफएंडओ) खंड में शामिल करने की घोषणा के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में लगभग 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। विशेषज्ञों के अनुसार एफएंडओ सेगमेंट में शामिल किए जाने के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को मार्च 2025 के पुनर्संतुलन के दौरान फ्रंटलाइन निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है।

Zomato (Rs 270) | आज यह शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। एक दिन पहले NSE ने अपने F&O सेगमेंट में 45 नए स्टॉक जोड़ने की घोषणा की, जिनमें जोमैटो, एवेन्यू सुपरमार्केट्स, बीएसई, पेटीएम और अदाणी समूह की प्रमुख कंपनियां जैसे नाम शामिल हैं। NSE को इस एडिशन के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) की मंजूरी मिल चुकी है।


Eicher Motors (Rs 4,891) | आज शेयर 6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। आयशर मोटर्स का सितंबर तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 8.3 फीसदी बढ़कर 1,100 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार के अनुमानों के मुताबिक रहा। वहीं रेवेन्यू सालाना आधार पर 3.6 फीसदी बढ़कर 4,263 करोड़ रुपये रहा।

Varun Beverages (Rs 579) | आज शेयर 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने फंड जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। इस QIP को अक्टूबर में मंजूरी मिली थी। एक दिन पहले कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि QIP 13 नवंबर से ओपन हो रहा है। इसके लिए फ्लोर प्राइस 594.56 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है।

Shilpa Medicare (Rs 872) | शेयर आज 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सालाना आधार पर Q2 में आय 313 करोड़ रुपये से बढ़कर 344 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 2 करोड़ रुपये से बढ़कर 18 करोड़ रुपये रहा।

PI Industries (Rs 4,250) |आज शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ। कंपनी ने इंडस्ट्री के सामने मौजूद चुनौतियों के बीच वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान में तेज कटौती की है। इसी के बाद निवेशकों की ओर से आज बिकवाली देखी जा रही है।

Torrent Power (Rs 1,563) | टोरेंट पावर के शेयर की कीमत में 5 प्रतिशत की गिरावट आई। सितंबर तिमाही में टाटा पावर कंपनी का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 5.8 फीसदी बढ़कर 926.5 करोड़ रुपये और EBITDA भी 21.1 फीसदी बढ़कर 3,745 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 0.3% गिरकर 15,697.7 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान मार्जिन 4.30 फीसदी बढ़कर 23.9 फीसदी पर पहुंच गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।