Jiwanram Sheoduttrai IPO Listing: इंडस्ट्रियल सेफ्टीवियर बनाने वाली जीवनराम शेओदुत्तरई (Jiwanram Sheoduttrai) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर ग्रैंड एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर यह आईपीओ यह इश्यू 112 गुना से अधिक भरा था। इसके शेयर 23 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 30 रुपये के भाव पर एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को 30 फीसदी लिस्टिंग गेन (Jiwanram Sheoduttrai Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए। यह 28.50 रुपये (Jiwanram Sheoduttrai Share Price) पर है यानी कि आईपीओ निवेशकों का मुनाफा घटकर 24 फीसदी पर आ गया।
Jiwanram Sheoduttrai IPO की डिटेल्स
जीवनराम शेओदत्तरई का 17.07 करोड़ रुपये का आईपीओ 8-12 सितंबर के बीच खुला था। खुदरा निवेशकों ने इस इश्यू में जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 151.47 भरा था। ओवरऑल यह इश्यू 112.96 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 74.22 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और आईपीओ से जुड़े खर्चों को भरने में होगा।
जीवनराम इंडस्ट्रियल सेफ्टी ग्लव्स और गारमेंट्स बनाती है। यह सिर से लेकर पांव तक के लिए सेफ्टी के तौर पर पहने जाने वाले वर्कवियर बनाती है। इसके अलावा यह हॉस्पिटल और होटल इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले वियरेबल्स के अलावा बाकी कैजुअल वियर भी बनाती है। इसके ग्राहक अमेरिका, स्पेन, जर्मनी और बेल्जियम में भी हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका मुनाफा तेजी से बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 2.98 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। अगले ही वित्त वर्ष 2022 में मुनाफा बढ़कर 1.50 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 4.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।