Jupiter Hospital IPO Listing: जुपिटर ब्रांड के हॉस्पिटल चेन चलाने वाली जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स (Jupiter Life Line Hospitals) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 64 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। जुपिटर हॉस्पिटल के शेयर 735 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज बीएसई पर इसकी 960 रुपये पर एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को 31 फीसदी लिस्टिंग गेन (Jupiter Life Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी नहीं थमी और दिन के आखिरी में 1075.25 रुपये (Jupiter Life Share Price) पर बंद हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक 46 फीसदी से अधिक मुनाफे में हैं।
कितना भरा था Jupiter Life IPO
जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स का 869.08 करोड़ रुपये का आईपीओ 6-8 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला और ओवरऑल 64.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें से क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 181.89 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 36 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 8 गुना भरा था। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 542 करोड़ रुपये के 73,74,163 शेयर जारी हुए हैं और बाकी 327.08 करोड़ रुपये के 44.50 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों के इस्तेमाल की बात करें तो यह कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में खर्च होगा।
जुपिटर लाइफ मुंबई मेट्रोपॉलिटन एरिया (MMR) और देश के पश्चिमी क्षेत्र में मल्टी-स्पेशियलिटी टर्शियरी और क्वार्टनरी हेल्थकेयर के रूप में जाना-माना नाम बन चुकी है। इसके हॉस्पिटल ठाणे, पुणे और इंदौर में 'जुपिटर' ब्रांड के तहत चल रहे हैं। मार्च 2023 तक मौजूद आंकड़ों के हिसाब से इसके तीन अस्पतालों में 1,194 बेड की व्यवस्था है। इन हॉस्पिटल में 1306 डॉक्टर्स हैं जिसमें स्पेशलिस्ट्स, फिजिशियन्स और सर्जन शामिल हैं। अब इसके वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष में 2021 में इसे 2.30 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालांकि अगले ही वित्त वर्ष 2022 में इसे 51.13 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो अगले ही वित्त वर्ष में बढ़कर 72.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।