Credit Cards

JK Paper Shares: ₹750 तक जाएगा शेयर? 89% रिटर्न का करें इंतजार या बेच दें?

JK Paper Shares: दिग्गज पेपर कंपनी जेके पेपर के शेयर रिकॉर्ड हाई से 4 महीने में 38 फीसदी नीचे आ चुके हैं। ऐसे में क्या इस गिरावट को निवेश का मौका समझना चाहिए? ब्रोकरेज फर्म के दिए टारगेट प्राइस के हिसाब से मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 89 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं, तो क्या अभी पैसे लगाने का मौका है? जानिए क्या है ब्रोकरेज फर्म की राय

अपडेटेड Nov 15, 2024 पर 8:30 AM
Story continues below Advertisement
JK Paper के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है और तीन महीने में ही पैसे डबल कर दिए थे।

JK Paper Shares: जेके पेपर के शेयरों में बिकवाली का दबाव थम ही नहीं रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे लेकर जो टारगेट फिक्स किया था, उसके हिसाब से इस गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर समझना चाहिए था क्योंकि मौजूदा लेवल से यह करीब 89 फीसदी अपसाइड है लेकिन ब्रोकरेज ने अब निवेशकों को इससे निकलने की सलाह दी है। फिलहाल BSE पर 396.20 रुपये के भाव पर है जो 14 नवंबर का क्लोजिंग प्राइस है। इस महीने 1 नवंबर को 1 फीसदी से अधिक मजबूत होने के बाद यह लगातार 9 कारोबारी दिनों में फिसलकर करीब 15 फीसदी नीचे आ गया है।

JK Paper से ब्रोकरेज ने क्यों दी निकलने की सलाह?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म IDBI कैपिटल ने अपनी 4 अक्टूबर 2024 की रिपोर्ट में वीकली चार्ट के हिसाब से जेके पेपर में ₹480–₹465 की रेंज में खरीदारी की सलाह दी थी। ब्रोकरेज फर्म ने 4-5 महीने तक इसमें निवेश के लिए ₹590-₹750 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया था। उस समय वीकली चार्ट पर इसने 440 रुपये के आस-पास अच्छा सपोर्ट बना लिया था और मजबूत बुलिश कैंडल बनाया था। इसके अलावा शॉर्ट और मीडिय टर्म मूविंग एवरेजेज के साथ-साथ आरएसआई से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे थे जिसके चलते ब्रोकरेज फर्म ने 750 रुपये तक इसके जाने की उम्मीद जताई थी। हालांकि अब मार्केट की बिकवाली में इसने सपोर्ट लेवल तोड़ दिया और 13 नवंबर 2024 की अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि जेके पेपर ने 415 रुपये का स्टॉप लॉस छू दिया है तो अगर किसी निवेशक ने होल्ड किया हुआ है, तो इसे फटाफट बेच डालें।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

जेके पेपर के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है और तीन महीने में ही पैसे डबल कर दिए थे। 27 मार्च 2024 को यह 319.20 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 3 ही महीने में यह 100 फीसदी उछलकर 2 जुलाई 2024 को 639.15 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 38 फीसदी डाउनसाइड है।

आखिर क्यों बार-बार गिर रहा है Share Market, असली वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।